/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/31/1761916773119-2025-10-31-18-49-45.jpg)
रांची वाईबीएन डेस्क : झारखंड कांग्रेस ने संगठन सृजन वर्ष 2025 के तहत राज्यभर में पार्टी ढांचे को मजबूत करने की कवायद तेज कर दी है। इसी क्रम में शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी (GPCC) गठन की प्रगति को लेकर समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नवंबर 2025 तक राज्य के सभी ग्राम पंचायतों में कांग्रेस कमेटियों का गठन पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि संगठन निर्माण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और हर स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाए।
चार जिलों में जीपीसीसी गठन पूरा, बाकी जिलों में तेजी लाने के निर्देश
समीक्षा के दौरान यह जानकारी दी गई कि पाकुड़, गुमला, लोहरदगा और सिमडेगा जिलों में 100 प्रतिशत ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटियों का गठन हो चुका है। वहीं चतरा, साहिबगंज और लातेहार में यह प्रक्रिया लगभग 90 प्रतिशत पूरी हो चुकी है। बाकी जिलों में भी गठन कार्य संतोषजनक प्रगति पर है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि “संगठन सृजन सिर्फ एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह पार्टी के भविष्य की दिशा तय करेगा। हमें ग्राम पंचायत स्तर तक कांग्रेस को मज़बूत और जीवंत बनाना है।”
ULB पर्यवेक्षकों को पदमुक्त करने के बाद बढ़ी सक्रियता
बीते गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने ULB समीक्षात्मक बैठक में लापरवाही बरतने वाले सभी पर्यवेक्षकों को पदमुक्त कर दिया था। इसके बाद शुक्रवार की बैठक में 99 प्रतिशत पदाधिकारियों की उपस्थिति दर्ज की गई, जिससे संगठन की प्रतिबद्धता स्पष्ट झलकी। बैठक में बोर्ड और निगम के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, तीन कार्यकारी अध्यक्ष, मीडिया विभाग व ओबीसी विभाग के चेयरमैन समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। घाटशिला उपचुनाव में कांग्रेस सक्रिय, इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के समर्थन में जुटे नेता केशव महतो कमलेश ने बताया कि कांग्रेस की पूरी टीम घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में इंडिया ब्लॉक के झामुमो उम्मीदवार सौमेश सोरेन के समर्थन में जुटी है। जिला और प्रखंड इकाइयों को बूथ स्तर तक प्रचार में सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 1 नवंबर को घाटशिला में कांग्रेस और सहयोगी दलों की संयुक्त बैठक आयोजित की
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us