/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/1758627421128-2025-09-23-17-07-22.jpg)
रांची,वाईबीएन डेस्क। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि झूठ, फरेब और बेईमानी के सहारे जनता में भ्रम फैलाना ही भाजपा की राजनीति है।
नियुक्तियों पर सरकार गंभीर
उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर पूरी तरह गंभीर है। शिक्षा, स्वास्थ्य, नगर विकास और खेलकूद विभाग में हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। फरवरी 2026 तक 40,000 से अधिक नियुक्तियों के लिए रोडमैप भी तैयार किया गया है।
भाजपा के पीआईएल गैंग पर निशाना
सोनाल शांति ने कहा कि भाजपा का पीआईएल गैंग नियुक्तियों को बाधित करने के लिए सक्रिय है। सरकार सावधानी से कदम उठा रही है ताकि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ न हो सके।
केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप
उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी सरकार ने हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन 11 वर्षों में 22 करोड़ नौकरियों में से 20 लाख भी नहीं दे पाई। इंटर्नशिप स्कीम का हाल भी खराब है, जहां 20 लाख युवाओं में से सिर्फ 8,700 को ही लाभ मिल सका। अपनी वादे पूरा अभी तक नहीं कर पाई है केंद्र सरकार से क्या उम्मीद किया जा सकता है '