Advertisment

को-ऑपरेटिव बैंक में सीईओ की नियुक्ति दो माह में पूरी होगी मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने दिए निर्देश

रांची में आयोजित बैठक में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने को-ऑपरेटिव बैंक, आरबीआई और नाबार्ड के अधिकारियों के साथ बैंक की कार्यप्रणाली की समीक्षा की।

author-image
MANISH JHA
IMG-20251113-WA0081

रांची,वाईबीएन डेस्क: रांची के हेसाग स्थित पशुपालन निदेशालय में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने को-ऑपरेटिव बैंक, आरबीआई और नाबार्ड के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में बैंक की कार्यप्रणाली, सीईओ नियुक्ति और केसीसी योजना की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई। 

दो माह में होगी सीईओ की नियुक्ति

बैठक में मंत्री तिर्की ने झारखंड को-ऑपरेटिव बैंक में रिक्त पड़े सीईओ पद को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने दो माह के भीतर सीईओ की नियुक्ति पूरी करने का निर्देश दिया और कहा कि इसके लिए नियुक्ति प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए। सीईओ की नियुक्ति के बाद बैंक में अन्य रिक्त पदों पर नियुक्ति और प्रोन्नति की प्रक्रिया भी प्रारंभ होगी।

केसीसी वितरण को मिलेगा नया विस्तार

मंत्री ने बैठक में को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा लैंप्स-पैक्स के माध्यम से केसीसी वितरण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि को-ऑपरेटिव बैंक अब लैंप्स-पैक्स के सदस्यों को सीधे लोन का लाभ दे, जिससे अधिक से अधिक किसान केसीसी योजना से जुड़ सकें। इसके लिए बैंक अपने बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित करेगा। मंत्री ने कहा कि इस कदम से लाभुकों की संख्या में वृद्धि होगी और योजना को नई गति मिलेगी। 

कर्मियों को मिलेगा नियमित प्रशिक्षण 

बैठक में नाबार्ड और आरबीआई के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे को-ऑपरेटिव बैंक के कर्मियों को नियमित प्रशिक्षण दें, ताकि वे वित्तीय गतिविधियों से हमेशा अपडेट रह सकें। इस बैठक में विभागीय सचिव अबू बक्कर सिद्धिखी, विशेष सचिव प्रदीप हजारे, निबंधक शशि रंजन, नाबार्ड के सीजीएम, आरबीआई और को-ऑपरेटिव बैंक मुख्यालय के साथ धनबाद व जमशेदपुर के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Advertisment
RBI 2025 agriculture Jharkhand
Advertisment
Advertisment