/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/04/1759602435520-2025-10-04-23-58-24.jpg)
रांची, वाईबीएन डेस्क : राजधानी रांची में एक बार फिर अपराधियों ने खौफ फैलाने की कोशिश की है। भाजपा नेता रमेश सिंह को अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप कॉल कर जान से मारने की धमकी दी है। कॉल करने वाले ने खुद को राहुल सिंह गिरोह का सदस्य बताते हुए बड़ी रकम की रंगदारी मांगी है।
आया धमकी भरा कॉल
, भाजपा नेता के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया। कॉल उठाते ही दूसरी ओर से मौजूद व्यक्ति ने सीधा धमकी भरे लहजे में बात की और कहा कि अगर मांगी गई रकम नहीं दी गई, तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। बातचीत के दौरान कॉलर ने खुद की पहचान राहुल सिंह गैंग के सदस्य के रूप में कराई।
रमेश सिंह ने दी पुलिस को जानकारी
धमकी मिलने के तुरंत बाद रमेश सिंह ने इस पूरी घटना की सूचना रांची पुलिस को दी। उन्होंने सुखदेवनगर थाना पहुंचकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने कहा कि यह कॉल उन्हें डराने और वसूली के इरादे से किया गया था।
एफआईआर दर्ज, जांच शुरू
थाना प्रभारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कॉल डिटेल्स निकालने और नंबर ट्रेस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मामले में साइबर सेल को भी शामिल किया गया है ताकि कॉल करने वाले की पहचान जल्द हो सके।
भाजपा नेता रमेश सिंह पहले से निशाने पर
पुलिस सूत्रों ने बताया कि भाजपा नेता रमेश सिंह को इससे पहले भी धमकी भरे फोन कॉल मिल चुके हैं। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इन घटनाओं में कोई आपराधिक गिरोह शामिल है या किसी ने जानबूझकर राहुल सिंह गैंग का नाम लेकर भय फैलाने की कोशिश की है।
पुलिस ने कहा अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की धमकी देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जांच टीम को निर्देश दिया गया है कि आरोपी की पहचान कर शीघ्र कार्रवाई की जाए। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए भाजपा नेता की सुरक्षा भी बढ़ाई जा सकती है।