Advertisment

दीपावली-छठ महापर्व के दौरान सुरक्षित माहौल के लिए हाई लेवल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक

डीजीपी अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में 13 अक्टूबर को राज्यस्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होगी। इसमें दीपावली और छठ पर्व के दौरान शांति व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और व्यापारिक सुरक्षा पर चर्चा होगी।

author-image
MANISH JHA
1760091546050

रांची, वाईबीएन डेस्क: झारखंड में आगामी दीपावली और छठ महापर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराध रोकथाम के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से विशेष तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में 13 अक्टूबर को शाम 4 बजे डीजीपी अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में एक राज्यस्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक आयोजित की जाएगी।

त्योहारों में शांति और सुरक्षा के लिए विशेष पहल

 यह बैठक फेडेरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के विशेष अनुरोध पर बुलाई गई है। डीजीपी अनुराग गुप्ता ने सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया है कि वे बैठक से पहले अपने जिले के व्यापारिक संगठनों और चेंबर ऑफ कॉमर्स प्रतिनिधियों से मुलाकात करें। उन्हें कहा गया है कि व्यापारी वर्ग की समस्याओं, सुझावों और सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं को जानकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रस्तुत करें। यदि किसी कारणवश कोई एसपी बैठक में शामिल नहीं हो पाता है, तो वह अपने प्रतिनिधि को भेजेगा। 

अपराध नियंत्रण और निगरानी पर जोर

 सूत्रों के अनुसार बैठक में पुलिस की त्योहार विशेष रणनीति पर विस्तार से चर्चा होगी। इसमें चोरी, डकैती, अवैध शराब बिक्री, असामाजिक तत्वों की गतिविधियों और यातायात व्यवस्था को लेकर ठोस निर्णय लिए जाएंगे। राज्य पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों को निर्देश दिया गया है

festival Jharkhand Police Security
Advertisment
Advertisment