/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/18/1758205383025-2025-09-18-19-53-26.jpeg)
रांची,वाईबीएन डेस्क । कुड़मी समुदाय द्वारा घोषित 20 सितंबर को होने वाले रेल टोका/रेल रोको आंदोलन को देखते हुए डीजीपी अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुवार को पुलिस मुख्यालय सभागार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अहम बैठक हुई। इसमें रेलवे व पुलिस के वरीय अधिकारियों ने सुरक्षा तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की।
संवेदनशील जिलों पर विशेष नजर
बैठक में हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, सरायकेला, चाईबासा, पलामू और दुमका जिलों को संवेदनशील मानते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी और दंगारोधी वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
गश्ती और निगरानी के पुख्ता इंतजाम
डीजीपी ने रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ और जीआरपी के साथ संयुक्त गश्ती करने, ड्रोन से निगरानी रखने, बैरिकेडिंग करने और चिन्हित नेताओं को आंदोलन के दौरान डिटेन करने पर जोर दिया। साथ ही एम्बुलेंस और आवश्यक उपकरण मौके पर उपलब्ध रखने का आदेश भी दिया।
24x7 कंट्रोल रूम और मजिस्ट्रेट तैनाती
किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए रेलवे पुलिस को 24x7 कंट्रोल रूम संचालित रखने का निर्देश दिया गया। संबंधित जिलों के उपायुक्तों से मजिस्ट्रेट तैनात करने और बीएनएसएस की धारा 163 के तहत कार्रवाई करने को भी कहा गया। बैठक में रेल आईजी अमोल विनुकांत होमकर, विशेष शाखा के आईजी प्रभात कुमार, आईजी अभियान डॉ. माईकलराज एस, आरपीएफ आईजी समेत ईस्टर्न, साउथ ईस्टर्न और ईस्ट सेंट्रल रेलवे के अधिकारी, जोनल आईजी और डीआईजी उपस्थित रहे।