/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/1757827741979-2025-09-14-11-00-25.jpeg)
रांची वाईबीएन डेस्क: शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से शुरू हो रहा है। दुर्गापूजा को लेकर झारखंड भर में पूजा पंडाल और मेले का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भीड़-भाड़ और सुरक्षा को देखते हुए राज्य पुलिस मुख्यालय ने बड़ा कदम उठाया है। आदेश जारी कर 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक सभी पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
सुरक्षा को लेकर सख्ती
पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी प्रक्षेत्रीय आईजी, क्षेत्रीय डीआईजी, एसएसपी, एसपी और अन्य विंग के अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। इसमें साफ कहा गया है कि दुर्गापूजा पर्व पर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
अवकाश पर रोक
पत्र के मुताबिक 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं होगा। हालांकि विशेष परिस्थिति में संबंधित आईजी, डीआईजी, एसएसपी, एसपी या समादेष्टा ही छुट्टी की स्वीकृति देंगे।
आकस्मिक स्थिति के लिए तैयारी
पुलिस मुख्यालय ने निर्देश दिया है कि दुर्गापूजा के दौरान किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सभी कार्यालयों में पदस्थापित और प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को तैयारी की हालत में रखा जाए। ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें तुरंत ड्यूटी पर लगाया जा सके। ताकि सुगमतापूर्वक से दुर्गापूजा सफल हो सके..