/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/19/1758252157348-2025-09-19-08-52-54.jpg)
रांची वाईबीएन डेस्क : झारखंड में दुर्गा पूजा महोत्सव के सफल और सुरक्षित आयोजन के लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारी शुरू कर दी है। राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता में शुक्रवार शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें सभी जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधिकारी शामिल होंगे। बैठक से पहले डीजीपी को निर्देश दिया गया है कि वे एजेंडा बिंदुओं पर आधारित विस्तृत रिपोर्ट शुक्रवार दोपहर तक उपलब्ध कराएं।
कानून-व्यवस्था और सुरक्षा पर खास जोर
बैठक में दुर्गा पूजा से पहले की गई निरोधात्मक कार्रवाई, लंबित वारंट और कुर्की का निष्पादन, अवैध शराब व मादक पदार्थों पर छापेमारी की स्थिति पर चर्चा होगी। इसके अलावा पूजा पंडालों का सत्यापन, मूर्ति विसर्जन की तारीख और जुलूस मार्गों का भौतिक निरीक्षण सुनिश्चित किया जाएगा। संवेदनशील इलाकों में विशेष सुरक्षा इंतजाम की समीक्षा की जाएगी।
बलों की तैनाती और तकनीकी निगरानी
त्योहार के दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस बल और दंडाधिकारियों की तैनाती की योजना बनेगी। जुलूस की वीडियोग्राफी, ड्रोन से निगरानी और धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी लगाने की व्यवस्था पर चर्चा होगी। दंगा रोधी उपकरण, वाटर कैनन, संयुक्त नियंत्रण कक्ष और आपात योजनाओं की उपलब्धता की भी समीक्षा की जाएगी।
जनसुविधाएं और सामाजिक भागीदारी
जुलूस मार्गों पर रोशनी, पीने के पानी, सार्वजनिक प्रसारण प्रणाली और सुरक्षा बलों के लिए भोजन व आवास की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। शांति समितियों की बैठकें, पंडालों में अग्निशमन उपकरण, स्वयंसेवकों के आई-कार्ड और यातायात नियंत्रण पर भी ध्यान दिया जाएगा। डीजे पर नियंत्रण, मिठाइयों की गुणवत्ता जांच और चिकित्सा सुविधाओं का इंतजाम भी बैठक का हिस्सा होगा।