/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/13/1763034906093-2025-11-13-17-25-40.jpg)
रांची वाईबीएन डेस्क : । झारखंड स्थापना दिवस समारोह को लेकर राजधानी रांची में सुरक्षा और ट्रैफिक दोनों पर विशेष ध्यान दिया गया है। 15 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, राज्यपाल समेत कई वीवीआईपी के शामिल होने की संभावना है। इसी कारण पूरे शहर में ट्रैफिक रूट में बड़े बदलाव किए गए हैं। रांची ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।
सुबह 8 से रात 10 बजे तक बड़े वाहनों की नो एंट्री, ई-रिक्शा भी बंद
झारखंड स्थापना दिवस समारोह के दिन 15 नवंबर को सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक बड़े वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। वहीं सुबह 9:00 बजे से रात 8:00 बजे तक छोटे और बड़े मालवाहक वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि इस दौरान शहर में ई-रिक्शा और ऑटो का परिचालन भी बंद रहेगा, ताकि किसी प्रकार की जाम या अव्यवस्था न हो। कार्यक्रम के दौरान बूटी मोड़, रिम्स चौक, करमटोली चौक, एसएसपी आवास चौक, रणधीर वर्मा चौक, जेल चौक से लेकर मोरहाबादी मैदान तक सभी मार्गों पर सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। केवल कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहन और आकस्मिक सेवाएं (जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस वाहन) को ही छूट दी जाएगी। कहां तक आ सकेंगे विभिन्न जिलों से आने वाले वाहन रांची की ओर आने वाले बड़े वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग और सीमित प्रवेश बिंदु तय किए गए हैं। कांके की दिशा से आने वाले वाहन केवल बोडै़या तक आ सकेंगे। चाईबासा और खूंटी से आने वाले वाहन को बिरसा चौक तक अनुमति होगी। गुमला और सिमडेगा की ओर से आने वाले वाहन कटहल मोड़ तक पहुंच पाएंगे। पलामू और लोहरदगा से आने वाले वाहन आईटीआई बस पड़ाव तक ही आ सकेंगे। जमशेदपुर की दिशा से आने वाले वाहन दुर्गा सोरेन चौक (नामकुम) तक आएंगे। बूटी मोड़ की ओर से आने वाले वाहनों को बूटी मोड़ पर ही पार्किंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, रेलवे स्टेशन से बीएनआर चाणक्य होते हुए पटेल चौक से मुंडा चौक तक, और बोड़ैया रिंग रोड से मोरहाबादी की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
ऑटो और ई-रिक्शा परिचालन पर भी रोक
रांची ट्रैफिक पुलिस ने शहर के मुख्य इलाकों में ऑटो और ई-रिक्शा परिचालन पर पूर्ण रोक लगाई है। 15 और 16 नवंबर को सुबह 10:00 बजे से रात 8:00 बजे तक अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, न्यू मार्केट चौक, राम मंदिर (कांके रोड), चांदनी चौक, पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट, एसएसपी आवास से रेडियम चौक तक ऑटो-रिक्शा और ई-रिक्शा नहीं चल सकेंगे। इसी प्रकार बूटी मोड़ चौक से लेकर रणधीर वर्मा चौक, जेल चौक और करमटोली चौक तक सभी मार्गों पर यह रोक लागू रहेगी। पार्किंग के लिए अलग व्यवस्था, जिलावार तय हुए स्थल स्थापना दिवस समारोह में आने वाले वाहनों के लिए जिलावार पार्किंग स्थल तय किए गए हैं लोहरदगा एवं गुमला से आने वाली बसें निर्धारित पार्किंग स्थल पर रहेंगी। सिमडेगा जिले के वाहन रांची विश्वविद्यालय फुटबॉल मैदान में पार्क होंगे। हजारीबाग, रामगढ़ और बोकारो जिले के वाहन चांडिल मैदान, बरियातू में पार्क होंगे। बेड़ो, नगड़ी, इटकी और लापुंग क्षेत्र के वाहन सहजानंद चौक में रुकेंगे। खलारी, बुढ़मू, चान्हो, मांडर और रातू क्षेत्र से आने वाले वाहनों की पार्किंग ओटीसी ग्राउंड, पंडरा में होगी। रांची जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले वाहन डीआईजी ग्राउंड, बरियातू और टीआरआई ग्राउंड में पार्क होंगे। मुख्यमंत्री और वीवीआईपी वाहनों की पार्किंग मुख्य मंच के पीछे, जबकि अधिकारियों और मीडिया कर्मियों की पार्किंग नीलांबर-पीतांबर पार्क और हॉकी स्टेडियम परिसर में की जाएगी।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us