Advertisment

राज्य स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों को समन्वयपूर्वक भव्य, व्यवस्थित एवं सुरक्षित आयोजन कराने का निर्देश

रांची में 15 और 16 नवंबर को होने वाले झारखंड स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने मोरहाबादी मैदान का निरीक्षण किया।

author-image
MANISH JHA
1762534876246

रांची वाईबीएन डेस्क : राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में 15 एवं 16 नवंबर को आयोजित होने वाले झारखंड स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा शुक्रवार को उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने लिया। उन्होंने आयोजन स्थल पर चल रहे कार्यों की बारीकी से समीक्षा की और अधिकारियों को समय पर सभी तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया।

व्यवस्थाओं का किया गया व्यापक निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मंच निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, स्वच्छता, पार्किंग, सुरक्षा, यातायात नियंत्रण, स्वागत एवं बैठने की व्यवस्था जैसे सभी बिंदुओं की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे किए जाएं, ताकि कार्यक्रम में किसी प्रकार की बाधा या असुविधा न हो।

स्थापना दिवस राज्य की गौरवगाथा का प्रतीक : उपायुक्त

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस राज्य की एकता, परंपरा और गर्व का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह अवसर झारखंड की उपलब्धियों और संघर्षों को याद करने का दिन है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे भव्य, सुरक्षित और व्यवस्थित आयोजन सुनिश्चित करें ताकि राज्य की पहचान को गौरवान्वित किया जा सके। 

अधिकारियों और एजेंसियों को दिए गए निर्देश

निरीक्षण के दौरान उपविकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) राजेश्वरनाथ आलोक, एसडीओ सदर उत्कर्ष कुमार, पीडी आइटीडीए संजय भगत, नगर पुलिस अधीक्षक पारस राणा, जिला नजारत उपसमाहर्ता सुदेश कुमार, डीपीआरओ उर्वशी पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की तैयारी में लगी एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने भी उपायुक्त को कार्य की प्रगति रिपोर्ट सौंपी। उपायुक्त ने सभी को राज्य सरकार की भावना के अनुरूप सर्वोत्तम व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

Advertisment
DC Jharkhand
Advertisment
Advertisment