Advertisment

झारखंड के खिलाड़ियों ने एरोबिक जिम्नास्टिक नेशनल चैंपियनशिप में जीते 21 पदक

केरल के कोच्चि में 7 से 10 सितंबर 2025 तक आयोजित एरोबिक जिम्नास्टिक नेशनल चैंपियनशिप 2025-26 में झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। राज्य की टीम ने कुल 21 पदक जीते, जिनमें जूनियर वर्ग से सिल्वर और ब्रॉन्ज तथा सीनियर वर्ग से ब्रॉन्ज मेडल शामिल

author-image
MANISH JHA
1757829931090

रांची वाईबीएन डेस्क : 7 से 10 सितंबर तक केरल के कोच्चि में आयोजित एरोबिक जिम्नास्टिक नेशनल चैंपियनशिप 2025-26 में झारखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने कुल 21 पदक अपने नाम किए, जिनमें जूनियर वर्ग से सिल्वर और ब्रॉन्ज तथा सीनियर वर्ग से ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। 

नेशनल डेवलपमेंट कैटेगरी

इस वर्ग में झारखंड से पहली बार खेलने उतरे पृथ्वी देव भट्टाचार्य ने दमदार खेल का परिचय देते हुए ऑल इंडिया रैंकिंग में 4th स्थान हासिल किया। सीमित संसाधनों के बावजूद मिली यह उपलब्धि उनके उज्ज्वल भविष्य की ओर संकेत करती है। 

यूथ (सब जूनियर) वर्ग

सब जूनियर कैटेगरी में सौऱ्य सशांक कुजूर, रुद्र कुमार, हर्षित राज, आथर्व गुप्ता, दिव्यांश कुमार, आरव तिवारी, आदित्य राज और अनमोल कलिता ने शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल तक पहुंचकर राज्य की उम्मीदें बढ़ाईं। 

जूनियर वर्ग

जूनियर कैटेगरी से झारखंड को सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल मिले। इसमें आकाश कुमार महतो, परमेश्वर राय, चंदा कुमारी, दिशा महेश्वरी, करिश्मा उरांव, दशमी कुमारी, रिया कुमारी और सपना कुमारी शामिल रहे।

सीनियर वर्ग

Advertisment

सीनियर कैटेगरी में सूरज कुमार केशरी, नयन कच्छप, चाहत कुमार केरकेट्टा, अनुराग कुमार, कुमारी ऋष्टि राज, टोनू गोपाल, अमित गोप और करण कुमार ने भाग लिया। इनके साथ सीनियर खिलाड़ी सह कोच विकास कुमार गोप ने टीम को मजबूती दी। इस वर्ग से राज्य को ब्रॉन्ज मेडल मिला। 

रांची में हुआ खिलाड़ियों का स्वागत

प्रतियोगिता से लौटने पर खिलाड़ियों का रांची रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया। एसोसिएशन पदाधिकारियों और खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को माला पहनाकर और नारों के साथ सम्मानित किया। 

सीमित संसाधनों के बावजूद सफलता

झारखंड जिम्नास्टिक एसोसिएशन के पदाधिकारी दीपक ने कहा कि खिलाड़ियों का यह प्रदर्शन बेहद गर्व का विषय है। वहीं कोच विकास कुमार गोप ने स्वीकार किया कि राज्य में एरोबिक जिम्नास्टिक के लिए बुनियादी ढांचा और संसाधन सीमित हैं, लेकिन खिलाड़ियों के जज्बे और मेहनत ने यह उपलब्धि दिलाई।

भविष्य की तैयारी

Advertisment

यह प्रदर्शन साबित करता है कि अगर खिलाड़ियों को बेहतर अवसर और संसाधन मिले तो वे न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी राज्य और देश का नाम रोशन कर सकते हैं।

sports Jharkhand
Advertisment
Advertisment