/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/13/1763009130087-2025-11-13-10-15-48.jpg)
रांची वाईबीएन डेस्क : झारखंड हाईकोर्ट की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर 15 नवंबर को रजत जयंती समारोह का आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा। इस अवसर पर हाईकोर्ट परिसर में विशेष कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें देशभर के न्यायाधीश और मुख्य न्यायाधीश शामिल होंगे। आयोजन समिति के अनुसार, इस समारोह के मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश एवं अगले मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत होंगे।
देशभर से आएंगे सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज
रजत जयंती समारोह में सुप्रीम कोर्ट के 10 न्यायाधीश शामिल होंगे। इसके साथ ही देश के 9 राज्यों के हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। इनमें इलाहाबाद, बंबई, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओड़िशा, जम्मू-कश्मीर, गौहाटी, मणिपुर और मेघालय हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान झारखंड न्यायपालिका की 25 साल की यात्रा, उसकी उपलब्धियों और आने वाले समय की चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी।
तैयारियों का अंतिम चरण, परिसर को दिया जा रहा आकर्षक रूप
हाईकोर्ट परिसर में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। रजिस्ट्रार जनरल सत्य प्रकाश सिन्हा ने बताया कि भवन की रंगाई-पुताई और सफाई का कार्य तेजी से जारी है। परिसर को आकर्षक रूप देने के लिए सजावट की जा रही है ताकि समारोह को भव्य बनाया जा सके। स्थापना दिवस के इस मौके पर झारखंड हाईकोर्ट की न्यायिक उपलब्धियों के साथ-साथ न्याय प्रणाली के सशक्तीकरण की दिशा में उठाए गए कदमों पर भी प्रकाश डाला जाएगा। समारोह में राज्य की न्यायिक परंपरा और गौरवशाली इतिहास को प्रदर्शित किया जाएगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us