Advertisment

हमारा लक्ष्य साफ है, जनता का स्वास्थ्य सर्वोपरि है: डॉ इरफान अंसारी

झारखंड सरकार ने कोल्डरेफ, रेपीफ्रेश और रिलाइफ कफ सिरप पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया है। यह कदम मध्यप्रदेश और राजस्थान में इन सिरपों से हुई मौतों के बाद उठाया गया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सभी जिलों में जांच और जब्ती की प्रक्रिया तेज करने के आदेश दिए हैं।

author-image
MANISH JHA
1759765596587

रांची, वाईबीएन डेस्क: झारखंड सरकार ने जनता के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कोल्डरेफ, रेपीफ्रेश और रिलाइफ नामक कफ सिरप के उत्पादन, उपयोग और बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। यह निर्णय मध्यप्रदेश और राजस्थान में इन कफ सिरपों के सेवन से 14 बच्चों की मौत के बाद लिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा, “स्वास्थ्य से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।” 

सख्त जांच और कार्रवाई के आदेश

मंत्री ने सभी औषधि नियंत्रक अधिकारियों और ड्रग इंस्पेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि राज्य के सभी मेडिकल स्टोर्स और फार्मा कंपनियों से संदिग्ध कफ सिरप के नमूने एकत्र करें। इन नमूनों की प्रयोगशाला में जांच कर हानिकारक या घटिया दवाओं की पहचान की जाएगी। चिन्हित सिरप की जब्ती और नष्टिकरण की कार्रवाई तत्काल की जाएगी। 

स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए सतर्कता

डॉ. अंसारी ने डॉक्टरों और फार्मासिस्टों को चेतावनी दी है कि मरीजों को दवा देने में पूरी सावधानी बरतें और नियमों का पालन करें। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में है और जिला स्तर से लेकर राज्य मुख्यालय तक निगरानी जारी है। उन्होंने जोर देकर कहा, “हमारा लक्ष्य साफ है जनता का स्वास्थ्य सर्वोपरि है। किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Jharkhand DOCTOR
Advertisment
Advertisment