/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/17/1758069706535-2025-09-17-06-12-07.jpg)
रांची वाईबीएन डेस्क : शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से शुरू हो रहा है और इसके बाद दीपावली व छठ जैसे बड़े पर्व आने वाले हैं। गरीब, विधवा, दिव्यांग और वृद्ध लाभुकों की खुशियों में कमी न हो, इसके लिए झारखंड सरकार ने त्योहार से पहले विशेष पहल की है।
पेंशनधारियों को तीन माह की बकाया राशि
राज्य के 11.75 लाख पेंशनधारी (वृद्ध, विधवा और दिव्यांग) त्योहार से पहले राहत महसूस करेंगे। सरकार ने जुलाई से सितंबर तक की लंबित किस्त का भुगतान करने का निर्णय लिया है। प्रत्येक लाभुक को 1000 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से कुल 3000 रुपये सीधे खाते में भेजे जाएंगे। विभाग ने 12 सितंबर को ही सभी जिला कोषांगों को राशि हस्तांतरित कर दी है।
मईया सम्मान योजना के लाभुकों को किस्त
मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के अंतर्गत रीब 48 लाख लाभुकों को नवरात्र से पहले 2500 रुपये प्रति लाभुक ट्रांसफर किए जाएंगे। जिन जिलों में अगस्त माह की किस्त पेंडिंग रह गई थी, वहां लाभुकों को एक साथ अगस्त व सितंबर की 5000 रुपये की राशि उपलब्ध कराने की तैयारी है।
जिलेवार स्थिति और पारदर्शिता
झारखंड में सबसे अधिक पेंशनर्स पलामू (88,136) में हैं। इसके बाद धनबाद, गिरिडीह, गोड्डा और रांची का स्थान है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि राशि का भुगतान जिला स्तर से किया जाता है, इसी कारण कुछ जगह देरी हो सकती है। लाभुकों की सूची अपडेट नहीं होने से भी कई बार किस्त अटक जाती है।
त्योहार से पहले खुशियों की सौगात
महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने अप्रैल 2025 में मंईयां योजना के लिए 9600 करोड़ रुपये जारी किए थे। इसी फंड से नवंबर-दिसंबर तक किस्तें मिलती रहेंगी। सरकार का कहना है कि इस बार विशेष रूप से त्योहारों के मद्देनजर राशि का वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि गरीब, वृद्ध, विधवा और दिव्यांग लाभुक त्योहार की खुशियों में शामिल हो सकें।