/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/22/1763784337632-2025-11-22-09-35-54.jpg)
रांची वाईबीएन डेस्क : झारखंड में फिलहाल मौसम का रुख स्थिर और सुखद बना हुआ है। शुक्रवार से शुरू हुए साफ मौसम का असर आने वाले कई दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस अवधि में राज्य के किसी भी हिस्से में न बारिश के आसार हैं और न ही तेज हवाओं की संभावना दिखाई दे रही है। सुबह के समय हल्की धुंध और ठंडक रहेगी, जबकि दोपहर में खिली धूप लोगों को गर्माहट का एहसास कराएगी। रात के वक्त तापमान हल्की से मध्यम ठंड का संकेत देगा, लेकिन कड़ाके की सर्दी से इस समय राहत मिलती रहेगी। मौसम केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि शुक्रवार सुबह 8.30 बजे तक गुमला का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस सीजन का सबसे कम तापमानों में से एक है।
तापमान में रहेगा मामूली उतार-चढ़ाव
मौसम केंद्र के अनुसार, रांची, जमशेदपुर, धनबाद और बोकारो जैसे बड़े शहरों में अधिकतम तापमान 28°C से 31°C के बीच बना रहेगा। वहीं न्यूनतम तापमान अगले कुछ दिनों तक 12°C से 16°C के आसपास रहने का अनुमान है। पिछले सप्ताह की तुलना में रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी महसूस की गई है, जिससे सर्दी का प्रभाव कुछ कम हुआ है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले पांच दिनों में तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री तक का हल्का उतार-चढ़ाव हो सकता है, जो सामान्य मौसमी बदलाव माना जाता है।
धुंध और बादल का हल्का असर रह सकता है
राज्य में अगले कुछ दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। आसमान अधिकतर साफ रहेगा और दिन के समय मौसम खुशनुमा बना रहेगा। हालांकि, सुबह के वक्त हल्के से मध्यम स्तर के कोहरे की स्थिति कायम रह सकती है, जिसकी वजह से दृश्यता पर प्रभाव पड़ सकता है। मौसम विभाग ने बताया है कि 23 से 25 नवंबर के बीच आंशिक बादल छाए रहने की स्थिति बन सकती है, लेकिन इससे किसी तरह की बारिश की संभावना नहीं है। हवा की गति भी सामान्य रहेगी, जिसके चलते मौसम में स्थिरता बनी रहेगी।
स्वास्थ्य को लेकर बरतें सावधानी
मौसम की बदलती स्थितियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। सुबह और रात के तापमान में गिरावट के कारण वृद्धों, बच्चों और पहले से बीमार लोगों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। मौसम में गिरावट के साथ सर्दी-जुकाम, वायरल बुखार और हाई ब्लड प्रेशर के मामलों में बढ़ोतरी की आशंका रहती है। विशेषज्ञों ने सुबह-शाम गर्म कपड़े पहनने, ठंडी हवा से बचने और खानपान में गर्म चीजों को शामिल करने की सलाह दी है। फिलहाल राज्य में मौसम सुहावना बना रहेगा, लेकिन आने वाले सप्ताह में तापमान के और नीचे जाने की संभावना है, जिससे ठंड का असर बढ़ सकता है और कनकनी की वापसी भी संभव है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)