/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/28/1759041569768-2025-09-28-12-09-52.jpeg)
रांची,वाईबीएन डेस्क : नवरात्रि के पावन अवसर पर झारखंड सरकार ने राज्य के दुग्ध उत्पादकों के लिए एक बड़ा आर्थिक तोहफा पेश किया है। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि अप्रैल 2025 से अगस्त 2025 के बीच का बकाया प्रोत्साहन राशि वितरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
60 हजार उत्पादकों को लाभ
झारखंड मिल्क फेडरेशन की ओर से लगभग 60 हजार दुग्ध उत्पादकों को लाभ पहुंचाया जाएगा। प्रतिदिन करीब 2.53 लाख लीटर दूध संग्रहण के आंकड़े के साथ यह पहल राज्य में दूध उत्पादन को बढ़ावा देगी। सरकार ने इस मद में 5 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से 16 करोड़ रुपये जारी किए हैं, जो सीधे दुग्ध उत्पादकों के बैंक खातों में भेजे जा रहे हैं।
श्वेत क्रांति में झारखंड की भागीदारी
वित्तीय सहायता के इस कदम से दुग्ध उत्पादकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी। झारखंड में दुग्ध संग्रहण क्षमता लगातार बढ़ रही है और इस योजना से राज्य “श्वेत क्रांति” की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहा है। सरकार का यह प्रयास स्थानीय किसानों को दीर्घकालीन आर्थिक सुरक्षा और विकास की राह दिखाता है। इससे किसानों को लाभ मिलेगा