/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/04/1759601178123-2025-10-04-23-36-35.jpg)
रांची, वाईबीएन डेस्क : झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मरांडी जी हर बार झूठ, अफवाह और सांप्रदायिक जहर फैलाकर राजनीति में प्रासंगिक बने रहने की कोशिश करते हैं। लेकिन अब झारखंड की जनता उन्हें पूरी तरह नकार चुकी है।
भाजपा का चेहरा भ्रष्टाचार का पर्याय : पांडेय
प्रवक्ता पांडेय ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में राज्य लूट-खसोट, घोटालों और बेरोजगारी का केंद्र बन गया था। अब वही भाजपा लोकप्रिय हेमंत सरकार को नैतिकता और ईमानदारी का पाठ पढ़ाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा “यह वैसा ही है जैसे चोर उचक्कों का गिरोह चौकीदारी की बात करे।
धार्मिक माहौल बिगाड़ने की साजिश
उन्होंने गुमला की घटना का ज़िक्र करते हुए कहा कि भाजपा नेता जानबूझकर इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं ताकि राज्य का माहौल खराब हो। झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा का इतिहास रहा है जहाँ शांति हो, वहाँ नफरत बो देना। जबकि हेमंत सरकार हर मामले में कानूनसम्मत कार्रवाई कर रही है।
भ्रष्टाचार पर बोलने का नैतिक अधिकार नहीं भाजपा को
विनोद पांडेय ने कहा कि बाबूलाल मरांडी को भ्रष्टाचार पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। कोयला, ज़मीन और फर्जी नियुक्तियों से लेकर परीक्षा लीक तक राज्य को सबसे अधिक कलंक भाजपा ने ही दिया। उन्होंने कहा कि मरांडी जी भूल रहे हैं कि उनके शासनकाल में पुलिस और प्रशासन भाजपा नेताओं के इशारे पर चलता था।
युवाओं की चिंता का ढोंग
झामुमो प्रवक्ता ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग आज युवाओं और बच्चों की चिंता जताते हैं, उन्होंने अपने शासन में झारखंड के युवाओं को सिर्फ बेरोजगारी, पलायन और भूखमरी दी। उन्होंने कहा कि आज हेमंत सरकार युवाओं के लिए रोजगार, स्कॉलरशिप और शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में ठोस काम कर रही है, लेकिन भाजपा को यह रास नहीं आ रहा है।
मरांडी की राजनीति : केवल नकारात्मकता का प्रतीक
विनोद पांडेय ने कहा कि बाबूलाल मरांडी की राजनीति अब “आरोप पत्र” से ज्यादा कुछ नहीं रह गई है। न उनके पास विकास की कोई दृष्टि है, न जनता के लिए कोई ठोस योजना। हर बयान केवल सत्ता की लालसा और राजनीतिक हताशा को दर्शाता है।
हेमंत सरकार जनता की चुनी हुई सरकार है
अंत में पांडेय ने कहा हेमंत सरकार जनता की चुनी हुई सरकार है। भाजपा चाहे जितना झूठ फैलाए या चीख-पुकार करे, झारखंड की जनता भाजपा को नकार चुकी है और आने वाले समय में उन्हें और कड़ा सबक सिखाएगी। मरांडी जी पहले अपनी पार्टी की दुर्दशा देखें, फिर राज्य सरकार पर भाषण दें
Jmm vinod pandey,babulal marandi, hemant soren bjp, jharkhand coruption