Advertisment

दुर्गा पूजा को लेकर झारखंड पुलिस की कड़ी तैयारी, डीजीपी की अध्यक्षता में आज होगी अहम बैठक

झारखंड पुलिस मुख्यालय ने दुर्गा पूजा को लेकर राज्यभर में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए तैयारी तेज कर दी है। डीजीपी अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक होगी, जिसमें पंडालों का सत्यापन, विसर्जन मार्ग की सुरक्षा, ड्रो

author-image
MANISH JHA
1758011174266

रांची, वाईबीएन डेस्क : झारखंड पुलिस मुख्यालय ने आगामी दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में डीजीपी अनुराग गुप्ता की अध्यक्षता में आज दोपहर चार बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। 

बैठक का मुख्य उद्देश्य

इस बैठक का प्रमुख मकसद यह सुनिश्चित करना है कि दुर्गा पूजा के दौरान राज्यभर में कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रित रहे और किसी तरह की अप्रिय घटना न हो। 

सुरक्षा से जुड़े प्रमुख बिंदु

 पुलिस द्वारा निवारक कार्रवाई और सभी पूजा पंडालों का सत्यापन। मूर्ति विसर्जन मार्ग का भौतिक सत्यापन और संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बल की तैनाती। विसर्जन मार्ग पर पर्याप्त रोशनी और पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था। आपात स्थिति से निपटने के लिए संयुक्त नियंत्रण कक्ष की स्थापना। पर्याप्त पुलिस बल, मजिस्ट्रेट और होमगार्ड की तैनाती। दंगा-रोधी उपकरणों और वाहनों की जांच। अवैध शराब और नशीले पदार्थों के खिलाफ विशेष छापेमारी। शांति समिति बैठकों की समीक्षा और समुदाय का सहयोग। संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी और ड्रोन निगरानी। उत्तेजक गानों पर रोक और पुराने सांप्रदायिक मामलों की समीक्षा। जुलूस के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता। 

प्रशासन की पूरी तैयारी 

 पुलिस मुख्यालय ने स्पष्ट किया है कि दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए विस्तृत योजना तैयार की जा रही है। जिलों को निर्देश दिया गया है कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी न रहे और त्योहार पूरी शांति और सौहार्द के साथ मनाया जाए।

Advertisment
Police Durga Puja 2025
Advertisment
Advertisment