Advertisment

झारखंड पुलिस मुख्यालय के डाटा सेंटर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

रांची के धुर्वा स्थित झारखंड पुलिस मुख्यालय के डाटा सेंटर में मंगलवार सुबह आग लग गई। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है। फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। मुख्यालय में इससे पहले 2018 और 2021 में भी आगजनी की घटनाएं ह

author-image
MANISH JHA
1757986777241

रांची वाईबीएन डेस्क : धुर्वा स्थित झारखंड पुलिस मुख्यालय के डाटा सेंटर में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। आग डाटा सेंटर के ठीक ऊपर बने डेवलपमेंट रूम में लगी, जहां रखे वायर केबल और अन्य उपकरण जलकर क्षतिग्रस्त हो गए। 

शॉर्ट सर्किट से लगी आग का अनुमान

सूत्रों के अनुसार, शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, इस घटना से हुए नुकसान का आकलन पूरी जांच के बाद ही संभव होगा। राहत की बात यह रही कि फायर ब्रिगेड की टीम समय पर पहुंच गई और आग को फैलने से पहले ही काबू में कर लिया। 

पहले भी हो चुकी हैं आगजनी की घटनाएं

यह पहली बार नहीं है जब झारखंड पुलिस मुख्यालय में आग लगी हो। 16 नवंबर 2018 की शाम ग्राउंड फ्लोर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आग लगी थी, जिसमें कई दस्तावेज, कंप्यूटर और फर्नीचर जलकर नष्ट हो गए थे। उस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ था। इसके अलावा 22 जुलाई 2021 को दूसरे फ्लोर स्थित सेक्शन ऑफिस में भी शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी, जिसे तत्काल बुझा लिया गया था। 

जांच के बाद होगा नुकसान का आकलन

मंगलवार की घटना में कितना नुकसान हुआ है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। अधिकारियों ने कहा कि विस्तृत जांच रिपोर्ट आने के बाद ही नुकसान का सही आंकलन किया जा सकेगा। फिलहाल पूरे परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आगजनी की वजह की गहन जांच की जा रही है।

Police Jharkhand
Advertisment
Advertisment