Advertisment

एरोबिक जिमनास्टिक नेशनल चैंपियनशिप में झारखंड ने जीते 21 पदक

कोच्चि में 7-10 सितंबर 2025 तक आयोजित एरोबिक जिमनास्टिक नेशनल चैंपियनशिप 2025-26 में झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर 21 पदक जीते। पृथ्वी देव भट्टाचार्य ने नेशनल डेवलपमेंट कैटेगरी में ऑल इंडिया 4th रैंक हासिल की।

author-image
MANISH JHA
1757561617384

रांची वाईबीएन डेस्क : केरल के कोच्चि में 7 से 10 सितंबर 2025 तक आयोजित एरोबिक जिमनास्टिक नेशनल चैंपियनशिप 2025-26 में झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। राज्य की टीम ने इस प्रतियोगिता में कुल 21 पदक अपने नाम किए। इनमें जूनियर वर्ग में सिल्वर और ब्रॉन्ज, जबकि सीनियर वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। 

पृथ्वी देव भट्टाचार्य ने दिखाई प्रतिभा

नेशनल डेवलपमेंट कैटेगरी में धनबाद के पृथ्वी देव भट्टाचार्य ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया 4th रैंक हासिल किया। वह रांची में कोच विकास कुमार गोप के निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं और उनकी यह उपलब्धि भविष्य में बड़ी सफलता का संकेत है। 

सब जूनियर और जूनियर खिलाड़ियों का दमखम

 यूथ कैटेगरी (सब जूनियर) में सौऱ्य सशांक कुजूर, रुद्र कुमार, हर्षित राज, आथर्व गुप्ता, दिव्यांश कुमार, आरव तिवारी, आदित्य राज और अनमोल कलिता ने फाइनल तक का सफर तय कर राज्य का मान बढ़ाया। वहीं जूनियर वर्ग में आकाश कुमार महतो, परमेश्वर राय, चंदा कुमारी, दिशा महेश्वरी, करिश्मा उरांव, दश्मी कुमारी, रिया कुमारी और सपना कुमारी ने शानदार प्रदर्शन किया। 

सीनियर वर्ग में मेडल और प्रेरणा

सीनियर कैटेगरी में सूरज कुमार केशरी, नयन कच्छप, चाहत कुमार केरकेट्टा, अनुराग कुमार, कुमारी ऋष्टि राज, टोनू गोपाल, अमित गोप और करण कुमार ने दमदार प्रदर्शन करते हुए राज्य को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। इन खिलाड़ियों ने जूनियर वर्ग के लिए प्रेरणा का काम किया।

सीमित संसाधनों में बड़ा कारनामा

Advertisment

झारखंड जिमनास्टिक एसोसिएशन ने कहा कि संसाधन की कमी के बावजूद खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत से सफलता पाई है। सही अवसर और सुविधा मिलने पर झारखंड के जिमनास्ट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन कर सकते हैं।

sports Jharkhand
Advertisment
Advertisment