Advertisment

झारखंड सरकार ने युवाओं को दिया आईटी सेक्टर में करियर बनाने का सुनहरा अवसर

झारखंड सरकार और एचसीएल टेक के बीच हुए समझौते से 12वीं पास युवाओं को आईटी सेक्टर में करियर बनाने का अवसर मिलेगा। छह माह की ट्रेनिंग, इंटर्नशिप और ₹10,000 मासिक छात्रवृत्ति के साथ युवाओं को रोजगार और उच्च शिक्षा की राह खुलेगी।

author-image
MANISH JHA
1757589070068

रांची वाईबीएन डेस्क : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड मंत्रालय में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान युवाओं को आईटी सेक्टर में करियर बनाने का बड़ा अवसर देने की घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे।

पर्यटन लोगो और वेबसाइट का शुभारंभ

 समारोह में मुख्यमंत्री ने झारखंड पर्यटन और झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के नए लोगो और वेबसाइट का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा, रोजगार और युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। 

आईटी सेक्टर में युवाओं के लिए नया मौका

 झारखंड सरकार और एचसीएल टेक के बीच हुए समझौते के तहत अब 12वीं पास छात्र-छात्राओं को आईटी सेक्टर में करियर बनाने का अवसर मिलेगा। इस पहल का मकसद राज्य के युवाओं को भविष्य के लिए तैयार करना और रोजगार की राह आसान बनाना है। 

ट्रेनिंग और इंटर्नशिप की व्यवस्था

6 माह की ट्रेनिंग: आईटी सेक्टर से जुड़ी आवश्यक स्किल्स दी जाएंगी। 6 माह की इंटर्नशिप: युवाओं को वास्तविक कार्य अनुभव मिलेगा। 10,000 रुपये छात्रवृत्ति: ट्रेनिंग अवधि के दौरान वित्तीय सहयोग।

नौकरी और उच्च शिक्षा: प्रशिक्षण के बाद रोजगार व पढ़ाई का अवसर। 

Advertisment

मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि यह पहल राज्य के युवाओं के लिए नई उम्मीद और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत कदम है।

hemant soren cm Jharkhand
Advertisment
Advertisment