Advertisment

JMM सहित इंडिया गठबंधन की आज पटना में बैठक, सीट शेयरिंग पर होगा बड़ा फैसला

पटना में आज इंडिया गठबंधन की अहम बैठक हो रही है, जिसमें JMM समेत सभी सहयोगी दल हिस्सा लेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सीट शेयरिंग पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। JMM ने 12 सीटों की मांग रखी है, खासकर झारखंड-बिहार सीमावर्ती इलाकों के लिए।

author-image
MANISH JHA
1759774598089

रांची, वाईबीएन डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए इंडिया गठबंधन आज पटना में अहम बैठक करेगा। इस बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) समेत सभी सहयोगी दल शामिल होंगे। JMM की ओर से मंत्री सुदिव्य कुमार और महासचिव विनोद पांडेय बैठक में हिस्सा लेंगे। 

JMM ने गठबंधन दल से 12 सीटों की मांग

 सूत्रों के मुताबिक, JMM ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 12 सीटों की मांग रखी है। इन सीटों में अधिकतर झारखंड-बिहार सीमावर्ती इलाके शामिल हैं। यह मांग गठबंधन में सीट बंटवारे के लिए अहम साबित हो सकती है। JMM का मानना है कि इन क्षेत्रों में पार्टी की जमीनी पकड़ मजबूत है। 

गठबंधन में सीट बंटवारे पर चर्चा

 गठबंधन सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर चर्चा आज की बैठक का मुख्य एजेंडा होगा। कांग्रेस, राजद और वामदल भी इस बैठक में शामिल होंगे। सभी दल चाहते हैं कि सीटों का बंटवारा आपसी सहमति से हो ताकि बिहार चुनाव में गठबंधन मजबूत स्थिति में रहे। 

हेमंत सोरेन करेंगे प्रचार अभियान

 सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बिहार विधानसभा चुनाव में JMM प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे। साथ ही वे इंडिया गठबंधन के अन्य सहयोगी दलों के लिए भी प्रचार कर सकते हैं। इससे गठबंधन की ताकत बढ़ाने में मदद मिलेगी और चुनावी रणनीति को मजबूती मिलेगी।

Advertisment
Congress rjd 2025 assembly election Bihar JMM
Advertisment
Advertisment