/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/15/1760548293498-2025-10-15-22-42-33.jpg)
रांची, वाईबीएन डेस्क: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की केंद्रीय कार्य समिति की रांची में हुई बैठक में महत्वपूर्ण राजनीतिक निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से तय हुआ कि घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में झामुमो की ओर से स्वर्गीय मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश चंद्र सोरेन पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी होंगे। बैठक में प्रदेश और जिला स्तर के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति रही। पार्टी ने स्पष्ट किया कि सोमेश सोरेन को झामुमो और इंडिया गठबंधन दोनों का पूर्ण समर्थन प्राप्त है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोले बिहार में भी झामुमो लड़ेगा चुनाव
बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के साथ-साथ बिहार में भी चुनावी माहौल बन चुका है। झामुमो बिहार विधानसभा चुनाव में भी हिस्सा लेगा। उन्होंने बताया कि गठबंधन के साथ सीट बंटवारे को लेकर बातचीत चल रही है और जल्द ही स्थिति साफ होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि घाटशिला उपचुनाव में सोमेश चंद्र सोरेन को टिकट देकर पार्टी ने स्वर्गीय मंत्री रामदास सोरेन के अधूरे सपनों को पूरा करने का बीड़ा उठाया है।
जनता तय करेगी असली बाबूलाल कौन : सुप्रियो भट्टाचार्य
झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि नामांकन के समय ही घाटशिला की जनता तय करेगी कि “असली बाबूलाल कौन है”। उन्होंने कहा कि झामुमो का यह चुनाव केवल एक सीट का नहीं, बल्कि जनता के विश्वास और विचारधारा की लड़ाई है। वहीं सोमेश चंद्र सोरेन ने कहा कि वे अपने पिता बाबा रामदास सोरेन के अधूरे मिशन को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित रहेंगे और जनता के विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।