/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/06/1762400211273-2025-11-06-09-08-08.jpeg)
रांची वाईबीएन डेस्क : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ जेएससीए से जुड़ा एक दशक पुराना वित्तीय अनियमितताओं का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। रांची के धुर्वा स्थित जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण में हुई कथित हेराफेरी को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी जांच को तेज कर दिया है। ईडी ने जेएससीए अध्यक्ष को समन जारी कर 11 नवंबर को रांची स्थित कार्यालय में पूछताछ के लिए उपस्थित होने का निर्देश दिया है।
196 करोड़ के फंड में गड़बड़ी का आरोप
मामला उस समय का है जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने झारखंड राज्य क्रिकेट संघ को 196 करोड़ रुपये की राशि स्टेडियम निर्माण के लिए दी थी। आरोप है कि इस फंड के उपयोग में भारी गड़बड़ी की गई। स्टेडियम निर्माण का आरंभिक अनुमान काफी कम था, लेकिन धीरे-धीरे खर्च बढ़ते-बढ़ते करीब 250 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इसी अंतर को लेकर वित्तीय अनियमितता का संदेह गहराया।
पूर्व रणजी खिलाड़ियों ने उठाई थी आवाज
इस पूरे प्रकरण की शुरुआत पूर्व रणजी खिलाड़ी उज्जवल दास और शेषनाथ पाठक की शिकायत से हुई थी। दोनों खिलाड़ियों ने कहा था कि स्टेडियम निर्माण में पारदर्शिता की कमी रही और जेएससीए के तत्कालीन शीर्ष पदाधिकारियों ने फंड का दुरुपयोग किया। शिकायत में दिवंगत अमिताभ चौधरी, पूर्व सचिव राजेश वर्मा और पूर्व कोषाध्यक्ष गोविंदो मुखर्जी समेत कई लोगों के नाम शामिल किए गए थे।
पुलिस ने की थी लीपापोती, कोर्ट ने रोका मामला बंद करने का प्रयास
शिकायत के बाद जब मामला पुलिस के पास पहुंचा तो स्थानीय थाने ने एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी की। इसके बाद शिकायतकर्ताओं ने जमशेदपुर की अदालत का रुख किया। कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज हुई, लेकिन पुलिस ने जांच के बाद क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी। अदालत ने इस रिपोर्ट को स्वीकार करने से इनकार करते हुए मामले को फिर से खोलने का आदेश दिया।
अब ईडी की सक्रियता से बढ़ी हलचल
कई सालों तक यह मामला ठंडे बस्ते में पड़ा रहा, लेकिन अब ईडी की सक्रियता से जेएससीए और खेल जगत में हलचल मच गई है। सूत्रों के अनुसार, ईडी ने स्टेडियम निर्माण से जुड़ी संपूर्ण वित्तीय दस्तावेजों, बैंक लेनदेन और ठेका प्रक्रिया की जांच शुरू कर दी है। जांच एजेंसी यह पता लगाने में जुटी है कि बीसीसीआई से जारी राशि किन-किन खातों में गई और उसका इस्तेमाल किस प्रकार हुआ।
खेल जगत में बढ़ी बेचैनी
ईडी की इस कार्रवाई के बाद राज्य के खेल जगत में बेचैनी है। कई पुराने पदाधिकारियों के नाम दोबारा सामने आने की संभावना जताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि अगर जांच में गड़बड़ियां साबित हुईं, तो बड़ी कार्रवाई और गिरफ्तारी भी संभव है। Ranchi, Jsca stadium court ajay nath shahdev ED
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us