/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/09/1759989072051-2025-10-09-11-22-43.jpg)
रांची वाईबीएन डेस्क : झारखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए एक बार फिर निराशाजनक खबर आई है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने तकनीकी/विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने की घोषणा की है। यह परीक्षा 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2025 के बीच होने वाली थी, लेकिन आयोग ने अचानक देर रात जारी नोटिस में बताया कि “अपरिहार्य तकनीकी कारणों” के चलते इसे टालना पड़ा है। इस घोषणा से हजारों अभ्यर्थी हैरान हैं जो परीक्षा की अंतिम तैयारी में जुटे हुए थे।
तकनीकी कारणों से परीक्षा टली, नई तारीख जल्द घोषित होगी
आयोग ने कहा है कि परीक्षा की नई तिथियों की घोषणा जल्द की जाएगी। साथ ही अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी अफवाह या फर्जी सूचना से बचें और केवल JSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अपडेट पर भरोसा करें। हालांकि, आयोग ने यह नहीं बताया कि आखिर कौन से तकनीकी कारण बने जिनकी वजह से परीक्षा स्थगित करनी पड़ी। परीक्षा स्थगन के कारण कई छात्रों की मेहनत और योजनाओं पर पानी फिर गया है।
रघुवर दास ने सरकार को आड़े हाथों लिया
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस निर्णय पर सरकार को कड़ी आलोचना का निशाना बनाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा धिक्कार है झारखंड सरकार पर रात के अंधेरे में चोरी-छिपे परीक्षा रद्द कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है।” दास ने कहा कि राज्य के युवाओं की आयु सीमा बढ़ती जा रही है और हेमंत सरकार एक भी परीक्षा सुचारू रूप से नहीं करा पा रही। उन्होंने चेतावनी दी कि आने वाले समय में युवा इस “निक्कमी सरकार” को सबक सिखाएंगे।
आयोग ने उम्मीदवारों से संयम बरतने की अपील की
JSSC ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे संयम रखें और नई तिथियों की घोषणा तक नियमित रूप से वेबसाइट चेक करते रहें। आयोग ने आश्वासन दिया है कि परीक्षा को जल्द आयोजित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। उम्मीदवारों को भरोसा जताया गया है कि परीक्षा प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ पूरी की जाएगी।