Advertisment

हेमंत ने जेल जाना स्वीकार किया, पर समझौता नहीं किया : कल्पना सोरेन

घाटशिला में झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जनता की सेवा की सजा दी गई है। उन्होंने कहा कि “हेमंत जी झारखंड की अस्मिता की लड़ाई लड़ रहे हैं और झुकेंगे नहीं

author-image
MANISH JHA
1762602850532

रांची,वाईबीएन डेस्क : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की स्टार प्रचारक एवं विधायक कल्पना सोरेन ने शनिवार को घाटशिला उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। सभा की शुरुआत में उन्होंने स्वर्गीय रामदास सोरेन को नमन करते हुए कहा कि वे इस क्षेत्र के “भाई, दादा और मांझी बाबा” थे, जिन्होंने समाज और झारखंड की पहचान के लिए आजीवन संघर्ष किया।

 हेमंत सोरेन को सजा इसलिए क्योंकि उन्होंने जनता के लिए काम किया

कल्पना सोरेन ने अपने भावनात्मक भाषण में कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजा गया क्योंकि उन्होंने झारखंड के आदिवासी मूलवासी, दलित और पिछड़े वर्गों के हित में निःस्वार्थ भाव से कार्य किया। उन्होंने बताया कि सर्वजन पेंशन योजना से बुजुर्गों को सम्मान मिला, किशोरी समृद्धि योजना से राज्य की बेटियों को शिक्षा और आत्मनिर्भरता से जोड़ा गया, जबकि अबुआ आवास योजना से गरीब परिवारों को अपने घर का सपना पूरा करने का अवसर मिला। “लड़ जाएंगे, मर जाएंगे, लेकिन झुकेंगे नहीं” 

कल्पना सोरेन ने अपने भाषण में कहा,  “हेमंत जी के रगों में, उनकी संस्कृति और इतिहास में यह लिखा है लड़ जाएंगे, मर जाएंगे, लेकिन झुकेंगे नहीं।” उन्होंने कहा कि गुरुजी शिबू सोरेन ने भले ही हमें शारीरिक रूप से छोड़ा हो, लेकिन उनके सपनों को पूरा करने का काम हेमंत सोरेन लगातार कर रहे हैं।

जनता से की अपील : 11 नवम्बर को सोमेश सोरेन को विजयी बनाएं

सभा के अंत में कल्पना सोरेन ने जनता से अपील की कि वे 11 नवम्बर को भारी संख्या में मतदान कर सोमेश चंद्र सोरेन को विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि यह जीत हेमंत सोरेन के संघर्ष, झारखंड की अस्मिता और विकास की दिशा को आगे बढ़ाने का प्रतीक होगी।

Advertisment
Jharkhand Election bjp
Advertisment
Advertisment