/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/12/1757679045891-2025-09-12-17-41-05.jpg)
रांची, वाईबीएन डेस्क: झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने आज रांची स्थित डॉ. रामदयाल मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में डॉ. करमा उरांव स्मृति अंतर आदिवासी छात्रावास फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का उद्घाटन किया।
24 टीमें ले रही हैं हिस्सा
इस टूर्नामेंट में छात्रावास से जुड़ी 16 लड़कों की और 8 लड़कियों की टीमें भाग ले रही हैं। इसका मुख्य उद्देश्य आदिवासी युवाओं में खेल को बढ़ावा देना और छुपी प्रतिभाओं को सामने लाना है।
खेल से स्वास्थ्य और आत्मविश्वास
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. करमा उरांव की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई। मंत्री तिर्की ने कहा कि खेल केवल स्वस्थ शरीर ही नहीं, बल्कि स्वस्थ मस्तिष्क के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने इसे डॉ. करमा उरांव की विचारधारा को जीवंत रखने का सफल प्रयास बताया। उन्होंने कहा— “फुटबॉल में जीत-हार निश्चित है, लेकिन इस आयोजन से खिलाड़ियों को सीखने, जानने और बेहतर बनने का अवसर मिलेगा। यही नहीं, खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खुद को साबित कर सकेंगे।”
आदिवासी खेल संस्कृति का प्रतीक
पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य डॉ. करमा उरांव के आदर्शों को युवाओं के दिलों-दिमाग में हमेशा जीवित रखना है। उन्होंने झारखंड के गांव-गांव में फुटबॉल और हॉकी की परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं और आगे भी बनाते रहेंगे।
उद्घाटन समारोह में बैंड प्रदर्शन
कार्यक्रम में जैप वन बैंड ने आकर्षक प्रदर्शन किया। इस मौके पर डॉ. हरि उरांव, डॉ. शीतल उरांव, शांति उरांव, एलेक्स लकड़ा, बलराम उरांव, जीता उरांव, दिनेश उरांव, बिरसा उरांव, आलोक दुबे और लाल किशोरनाथ शाहदेव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।