/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/24/1763957900442-2025-11-24-09-48-44.jpg)
रांची वाईबीएन डेस्क : केरेडारी थाना क्षेत्र के बुंडू पंचायत के बुंडू गांव में रविवार देर रात एक दर्दनाक वारदात सामने आई। बघुताबर टोला में रहने वाले 35 वर्षीय रूपलाल करमाली को अज्ञात हथियारबंद व्यक्तियों ने सोते समय घर में घुसकर गोली मार दी। घटना रात लगभग 12 बजे की बताई जा रही है। देर रात के सन्नाटे में हुई इस हत्या से पूरा गांव दहशत में है और परिजन सदमे में हैं। बताया जा रहा है कि रूपलाल घर में ही सो रहे थे, तभी बदमाश पीछे की ओर से छत के रास्ते चढ़कर उनके कमरे तक पहुंचे। बिना कुछ कहे बदमाशों ने उन पर कई राउंड फायरिंग कर दी। गोली लगते ही उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोलियों की आवाज सुनते ही घर में हंगामा मच गया और चीख-पुकार के बीच परिजनों ने मृतक को खून से लथपथ अवस्था में देखा। घटना की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और पूरे गांव में शोक व डर का माहौल बन गया।
हमलावरों ने छत से किया घर में प्रवेश
घटना के दौरान अपराधी घर के पिछले हिस्से से दीवार पार कर छत पर पहुंचे थे। फिर उन्होंने धीरे-धीरे कमरे में उतरकर वारदात को अंजाम दिया। परिजन बताते हैं कि सब कुछ चंद सेकंड में हो गया। किसी को समझने का मौका तक नहीं मिला।
ग्रामीणों में भय का माहौल
घटना के बाद ग्रामीणों में भय और असुरक्षा का भाव पैदा हो गया है। लोग इस बात को लेकर हैरान हैं कि आखिर कौन लोग इस तरह की योजना बनाकर आए और किस कारण यह हत्या की गई।
मंडा पूजा में निभाते थे पुजारी की भूमिका
स्थानीय लोगों के अनुसार, रूपलाल गांव में होने वाली परंपरागत मंडा पूजा में भगत पुजारी रहते थे। उनका सामाजिक व्यवहार भी सौम्य माना जाता था। फिलहाल हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आसपास के इलाकों में पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)