Advertisment

रांची की खादी यूनियन में चुनावी बवाल! गेट लॉक, उम्मीदवार बाहर क्या कुछ बड़ा छिप रहा है?

रांची के इरबा स्थित छोटानागपुर हैंडलूम एंड खादी वीवर्स कोऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड में चुनाव प्रक्रिया को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। बुनकर समाज ने आरोप लगाया है कि निर्वाचन अधिकारी मनमानी कर रहे हैं

author-image
MANISH JHA
1763571417763

 रांची वाईबीएन डेस्क: राजधानी रांची के इरबा स्थित छोटानागपुर हैंडलूम एंड खादी वीवर्स कोऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड में चुनाव को लेकर भारी बवाल खड़ा हो गया है। जो संस्था कभी बुनकर समाज के लिए सहारा मानी जाती थी, वही अब भ्रष्टाचार, मनमानी और शोषण के आरोपों में घिरी दिखाई दे रही है। 2025 के चुनाव के नॉमिनेशन के दौरान कई बुनकर सदस्यों ने आरोप लगाया कि निर्वाचन प्रक्रिया पूरी तरह एकतरफा तरीके से चलाई जा रही है। निर्वाचन अधिकारी लाल मनोज नाथ शहदेव पर यह गंभीर आरोप है कि वह मनचाहे उम्मीदवारों को रोक रहे हैं। इनामुल हक़ का उदाहरण इसके केंद्र में हैमीडिया की मौजूदगी में उनका नामांकन कल स्वीकार किया गया, लेकिन आज अचानक उसे रोक दिया गया।

गेट बंद कर कराया गया  मीडिया तक को रोका

 चुनाव वाले दिन स्थिति और भी विस्फोटक हो गई जब यूनियन का मुख्य गेट पूरी तरह बंद कर दिया गया। आम लोगों को तो दूर, मीडिया प्रतिनिधियों तक को अंदर प्रवेश नहीं दिया गया। कर्मचारियों का आरोप है कि गेट बंद करने का मकसद धांधली और भ्रष्टाचार को छुपाना था। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि नामांकन रद्द करने से लेकर गेट बंद करने तक कई फैसले बिना किसी नियम और पारदर्शिता के लिए गए हैं।

 बुनकर समाज ने निष्पक्ष जांच की उठाई मांग

बुनकर समाज का साफ कहना है कि ऐसी परिस्थितियों में फ्री और फेयर चुनाव संभव ही नहीं है। सदस्यों ने सरकार और उच्च अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप और निष्पक्ष जांच की मांग की है, ताकि यूनियन को बचाया जा सके और बुनकरों की आवाज दबने से रोकी जा सके।

Jharkhand media
Advertisment
Advertisment