/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/1758638421406-2025-09-23-20-10-59.jpg)
रांची, वाईबीएन डेस्क : झारखंड की खेल प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से खेलो झारखंड अंतर्गत राज्य स्तरीय अंडर-17 एवं अंडर-19 बालक-बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 25 से 27 सितंबर तक खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम में किया जाएगा।
24 जिलों से 1152 खिलाड़ी होंगे शामिल
इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी 24 जिलों से कुल 1152 खिलाड़ी भाग लेंगे, जिनमें 576 बालक और 576 बालिकाएँ शामिल हैं। खिलाड़ियों का नेतृत्व 192 कोच एवं मैनेजर करेंगे। सभी प्रतिभागियों को 24 सितंबर को रिपोर्टिंग करनी होगी।
विद्यालय से राज्य स्तर तक का सफर
प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ी अपने-अपने विद्यालय, प्रखंड और जिला स्तर पर विजयी होकर राज्य स्तरीय मुकाबले तक पहुँचे हैं। यह प्रक्रिया ग्रामीण और शहरी अंचलों की खेल प्रतिभाओं को सामने लाने का माध्यम बनी है।
14 आयोजन समितियाँ गठित
राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु एक मुख्य समिति के साथ 14 आयोजन समितियाँ गठित की गई हैं। उन्होंने कहा कि खेलो झारखंड बच्चों में खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क को बढ़ावा देने का माध्यम है।
21 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर
प्रतियोगिता के बाद चयनित खिलाड़ियों को 21 दिवसीय विशेष आवासीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल किया जाएगा। यहाँ उन्हें विशेषज्ञ कोचों से आधुनिक तकनीक और रणनीतियों का प्रशिक्षण मिलेगा। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।
खेल प्रेमियों के लिए रोमांचक अनुभव
खेलगांव में होने वाली यह प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर होगी, बल्कि खेल प्रेमियों और दर्शकों के लिए भी रोमांचक अनुभव लेकर आएगी।