Advertisment

खुंटी हत्याकांड का खुलासा: मास्टरमाइंड भतीजा समेत तीन गिरफ्तार

खुंटी जिले के कर्रा थाना पुलिस ने बुधवा उरांव उर्फ एतवा बखला हत्याकांड का सफल उद्भेदन किया। पुलिस ने मास्टरमाइंड जीवन बाखला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लालच में भतीजे ने ही चाचा की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने छापेमारी में 5.40 लाख रुपये, दो

author-image
MANISH JHA
1759155708994

रांची, वाईबीएन डेस्क : खुंटी जिले के कर्रा थाना पुलिस ने चर्चित बुधवा उरांव उर्फ एतवा बखला हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक के भतीजे और मास्टरमाइंड जीवन बाखला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की कार्रवाई में हत्या में प्रयुक्त वाहन, मोबाइल फोन और नकदी भी बरामद किए गए हैं। 

लालच में दिया चाचा को सुपारी

 पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक बुधवा उरांव की केवल चार बेटियां थीं। उसका भतीजा जीवन बाखला मानता था कि परिवार की संपत्ति पर उसका ही अधिकार है। इसी लालच में उसने सुपारी देकर अपने ही चाचा की हत्या करवा दी। गिरफ्तार आरोपियों में कच्चाबारी निवासी अनिल कच्छप उर्फ करमा कच्छप, मालगो का जीवन बाखला और रांची पंडरा ओपी क्षेत्र स्थित मेजर कोठी निवासी बाल्टर कच्छप शामिल हैं।

पुलिस छापेमारी में सफलता

तोरपा एसडीपीओ ने बताया कि खुंटी एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कर्रा थाना कांड संख्या 76/2025 से जुड़ा अपराधी रांची के पंडरा इलाके में छिपा है। सूचना के आधार पर छापामारी दल का गठन किया गया। छापे के दौरान सबसे पहले बाल्टर कच्छप को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार की और अपने साथियों के नाम बताए। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त स्कूटी, मृतक की स्कूटी, 90 हजार रुपये और एक मोबाइल बरामद किया गया। 

बड़ी रकम और मोबाइल बरामद

 बाल्टर कच्छप की स्वीकारोक्ति के बाद पुलिस ने बाकी दोनों आरोपियों को भी दबोच लिया। अनिल कच्छप के पास से हत्या के एवज में मिले 4.5 लाख रुपये और दो मोबाइल फोन मिले। वहीं मास्टरमाइंड जीवन बाखला के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ। कुल मिलाकर पुलिस ने इस पूरे मामले में 5.40 लाख रुपये, चार मोबाइल और दो स्कूटियों को जब्त किया है।

Advertisment
Crime Police murder
Advertisment
Advertisment