/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/01/1759310024989-2025-10-01-14-44-06.jpg)
रांची,खूंटी वाईबीएन डेस्क : जिले में अफीम और डोडा तस्करी पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने अड़की थाना क्षेत्र से बड़ी खेप बरामद की है। मंगलवार को डीएसपी वरुण रजक के नेतृत्व में हुई छापेमारी में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया और 50 बोरे में भरा लगभग 938 किलो डोडा जब्त किया गया। इसकी बाजार कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार आरोपी दुर्गा पूजा की आड़ में खेप को बाहरी राज्य भेजने की तैयारी में था।
गुप्त सूचना पर बनी टीम
एसपी मनीष टोप्पो को गुप्त सूचना मिली थी कि तुयुगुटू टोला के गुगरापौड़ी गांव में डोडा छिपाकर रखा गया है। इसके बाद डीएसपी वरुण रजक और पुलिस उपाधीक्षक राम प्रवेश कुमार के निर्देशन में छापेमारी की गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी सुखराम नाग डोडा लेकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन जवानों ने खदेड़कर उसे पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी इस खेप को तमाड़ के रास्ते बाहर के राज्यों तक पहुंचाना चाहता था।
आरोपी का कबूलनामा और आगे की जांच
गिरफ्तार तस्कर मूल रूप से रूताडीह गांव का रहने वाला है और ननिहाल में रहकर अपने मामा बिरसा नाग के साथ इस अवैध कारोबार को अंजाम देता था। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से डोडा और अफीम की तस्करी में शामिल है। डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि अवैध नशे के कारोबार पर लगातार कार्रवाई हो रही है और ऐसे नेटवर्क को खत्म करने के लिए पुलिस अलर्ट है। छापेमारी दल में इंस्पेक्टर किशुन दास, मुरहू थाना प्रभारी रामदेव यादव, अड़की थाना प्रभारी प्रवीण तिवारी, एएसआई कुंदन कुमार और सशस्त्र बलों के जवान शामिल थे।