Advertisment

कुंजला, जुरदाग,अंगाराबाड़ी मार्ग पर जाम, यात्री और स्कूली बच्चे परेशान

कुंजला–जुरदाग–अंगाराबाड़ी मार्ग पर नदी के पास एक भारी वाहन खराब हो जाने से बुधवार रात से जाम लगा है। गुरुवार सुबह तक हालात बिगड़ गए और अंगाराबाड़ी से खूंटी के एसडीए स्कूल तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। छोटी गाड़ियां किसी तरह निकल रही हैं, लेकिन भारी वाहन घ

author-image
MANISH JHA
1758770272701

खूंटी, रांची वाईबीएन डेस्क:  कुंजला ,जुरदाग,अंगाराबाड़ी मार्ग पर बुधवार रात से जाम की स्थिति बनी हुई है। नदी के पास एक भारी वाहन खराब हो गया, जिसके कारण गुरुवार सुबह से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। 

लंबी कतारें, स्कूल वाहन भी प्रभावित

अंगाराबाड़ी से खूंटी के एसडीए स्कूल तक वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं। छोटी गाड़ियां किसी तरह निकल पा रही हैं, लेकिन ट्रक और बस जैसे बड़े वाहन घंटों तक फंसे रहे। इस जाम का असर स्कूल बसों पर भी पड़ा और बच्चों के साथ अभिभावकों को भी भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा। 

पुल ध्वस्त होने के बाद बना वैकल्पिक रास्ता

 गौरतलब है कि 19 जून को खूंटी–सिमडेगा मार्ग पर नदी पुल टूट जाने के बाद प्रशासन ने इस ग्रामीण सड़क को वैकल्पिक मार्ग के रूप में चालू किया था। तब से इस पर भारी वाहनों का दबाव लगातार बढ़ा है। सड़क जगह-जगह गड्ढों से भर गई है, जिससे आए दिन वाहन फंसने और दुर्घटनाएं होने की घटनाएं सामने आ रही हैं।

डायवर्सन निर्माण जारी

पथ निर्माण विभाग ने नदी पर अस्थायी पुल (डायवर्सन) बनाने का काम शुरू कर दिया है, लेकिन इसे पूरा होने में समय लगेगा। तब तक लोगों को इसी मार्ग से होकर गुजरना पड़ेगा। 

Advertisment

लोगों की मांग

जाम और खराब सड़क से परेशान लोगों ने सांसद प्रतिनिधि पीटर मुंडू से तुरंत समाधान की गुहार लगाई है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर स्थिति पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो परेशानी और बढ़ सकती है।

Traffic Jam Police bridge collapse
Advertisment
Advertisment