/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/30/1759227669314-2025-09-30-15-52-06.jpg)
रांची वाईबीएन डेस्क : खूंटी जिले के मुरहू थाना परिसर में मंगलवार की सुबह एक आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मेराल गांव निवासी राहुल मांझी के रूप में हुई है। इस घटना ने पुलिस प्रशासन को सकते में डाल दिया है।
छेड़खानी के आरोप में हिरासत
जानकारी के अनुसार, सोमवार की शाम राहुल मांझी अपने बेटे के साथ माहिल गांव गया था। वहां उसने एक दुकान पर नाश्ता किया। इसी दौरान गांव की एक लड़की ने उस पर छेड़खानी का आरोप लगाया। आरोप लगते ही गांव में हंगामा शुरू हो गया।
ग्रामीणों ने पकड़ा और पुलिस को सौंपा
बताया जा रहा है कि माहौल बिगड़ने पर राहुल किसी तरह घर लौट आया, लेकिन इसके कुछ देर बाद माहिल गांव के लोग ऑटो में सवार होकर मेराल गांव पहुंचे और राहुल को जबरन पकड़कर वापस माहिल गांव ले गए। इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और राहुल को हिरासत में लेकर मुरहू थाना लाई।
थाना परिसर में मिली लाश
मंगलवार की सुबह थाना परिसर के शौचालय में राहुल मांझी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मियों के बीच अफरा-तफरी मच गई।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश हो रही है कि अभिरक्षा में रहते हुए आरोपी ने शौचालय के अंदर फांसी कैसे लगा ली।