/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/18/1758207133476-2025-09-18-20-22-48.jpg)
रांची कोडरमा डेस्क । कोडरमा पुलिस ने गोवर्धन साव हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रेम प्रसंग में बाधक बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके चचेरे भाई के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी।
पत्नी और प्रेमी की साजिश
गिरफ्तार आरोपियों में प्रेमी अजय पासवान, उसका चचेरा भाई नितीश पासवान और मृतक की पत्नी बबीता देवी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर मृतक का मोबाइल, एटीएम कार्ड, हत्या में प्रयुक्त पत्थर, गमछा, बाइक (JH12S 4747) और चप्पल बरामद किया है। बबीता देवी ने स्वीकार किया कि उसने पति की प्रताड़ना और प्रेमी से मिलने में बाधा दूर करने के लिए हत्या करवाई।
शराब पिलाकर मारा, फिर कुचला सिर
पुलिस के अनुसार 16 सितंबर की शाम आरोपियों ने गोवर्धन साव को बाइक से मैदान में ले जाकर पहले शराब पिलाई। नशे में धुत होने पर उसके गले में गमछा लपेटकर गला दबाया और फिर पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी। बाद में मोबाइल और अन्य सामान लेकर आरोपी घर लौट गए और साक्ष्य नष्ट करने के लिए मोबाइल तालाब में फेंक दिया। *खेल
मैदान में मिला था शव
17 सितंबर की सुबह जमकटी बरसोतियाआहर के पास मैदान में शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। शिनाख्त मृतक गोवर्धन साव के रूप में हुई। भाई विजय साव के लिखित आवेदन पर थाना (कांड संख्या-213/25) दर्ज किया गया। डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने महज चार घंटे में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर केस का उद्भेदन कर लिया।