/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/06/1759727404023-2025-10-06-10-42-37.jpeg)
रांची, लातेहार वाईबीएन डेस्क: देर रात चंदवा साइडिंग (टोरी) में हुई फायरिंग और बमबाजी की घटना की जिम्मेदारी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ‘राहुल दुबे अमन साहू’ नामक गैंग ने ली है। पोस्ट में आरोपियों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यह हमला रंजीत गुप्ता और सुमित चटर्जी को कान का पर्दा हटाने के इरादे से किया गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। घटना का दावा - सोशल मीडिया पर मिली चेतावनी पोस्ट में आरोपियों ने लिखा है कि इससे पहले भी रंजीत गुप्ता के साइडिंग में गोलीबारी कर चेतावनी दी जा चुकी है, पर लागू कार्रवाई न होने पर वही लोग निशाने पर रहे। पोस्ट में आगे कहा गया है कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई तो अगली बार कार्यालय, घर और वाहनों पर बम फेंके जाएंगे और अगला धमाका और भी दर्दनाक और ज़ोरदार रहेगा।
प्रभावित इलाका और सुरक्षा की स्थिति
चंदवा साइडिंग की रात की शांति भंग होने के बाद स्थानीय लोग सहमे हुए हैं और आसपास के व्यापारिक व आवासीय इलाकों में तनाव देखा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए और आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं सोशल मीडिया पोस्ट की पड़ताल शुरू कर दी है। इलाके में अतिरिक्त पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।
पुलिस की कार्रवाई और जांच के संकेत
स्थानीय थाना व CID टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर फॉरेंसिक टीम को बुलाया है। बयान में कहा गया है कि किसी भी सूरत में अफवाह या पैनिक फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पोस्ट करने वाले अकाउंट्स की डिजिटल ट्रेसिंग की जा रही है। जांच अधिकारी सार्वजनिक सुरक्षा और कानून-सम्मत कार्रवाई पर जोर दे रहे हैं।