/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/1758430260972-2025-09-21-10-21-20.jpeg)
चतरा वाईबीएन डेस्क। चतरा जिले के टंडवा स्थित एनटीपीसी फ्लाई एश लोडिंग जोन शनिवार देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। बाइक पर आए तीन नकाबपोश अपराधियों ने अचानक दो हाईवा ट्रकों पर फायरिंग कर दी। इस घटना में एक ट्रक के केबिन में गोली भी लगी, लेकिन सौभाग्य से दोनों चालक बाल-बाल बच गए। मौके से अमन साहू गैंग के नाम से धमकी भरा पर्चा मिला है, जिसने इलाके में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है।
अचानक हुई ताबड़तोड़ फायरिंग
जानकारी के अनुसार, देर रात तीन अपराधी बाइक पर सवार होकर फ्लाई एश लोडिंग साइट पर पहुंचे। बिना कुछ कहे उन्होंने वहां खड़े दो ट्रकों पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। जिन हाईवा को निशाना बनाया गया उनका नंबर JH-02 BT 7256 और JH-02 BT 4797 है।
ड्राइवर की जान बची, केबिन में लगी गोली
पहली हाईवा, जो टंडवा निवासी सूरज कुमार की है, उसके केबिन में गोली लगी। वहीं दूसरी हाईवा, प्रकाश राणा की बताई जाती है, जिस पर भी करीब पांच राउंड गोलियां दागी गईं। दोनों चालक समय रहते बच निकले, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई।
गैंग का पर्चा और धमकी भरा संदेश
फायरिंग के बाद अपराधी पर्चा छोड़कर फरार हो गए। उसमें साफ लिखा था “जो बिना मैनेजमेंट काम करेगा, उसका यही हाल होगा।” पर्चे के अंत में राहुल सिंह, अमन साहू गैंग का नाम दर्ज था। पुलिस इस घटना को गैंगवार और क्षेत्रीय वर्चस्व से जोड़कर देख रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।