/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/05/1762354235342-2025-11-05-20-20-49.jpg)
रांची, वाईबीएन डेस्क : झारखंड के पलामू जिले में बुधवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पर ग्रामीणों द्वारा हमला करने की घटना सामने आई है। यह घटना लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के रेवारातू गांव की है, जहां पुलिस टीम स्टोन माइंस का कार्य फिर से शुरू करवाने पहुंची थी। विरोध कर रहे ग्रामीणों ने अचानक लाठी-डंडों और पारंपरिक हथियारों से पुलिस पर हमला कर दिया।
स्टोन माइंस संचालन को लेकर विवाद
बताया जा रहा है कि रेवारातू इलाके में लंबे समय से स्टोन माइंस के संचालन को लेकर स्थानीय ग्रामीण विरोध जता रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि खदान से निकलने वाली धूल और विस्फोट से गांव का पर्यावरण प्रभावित हो रहा है और फसलों को नुकसान हो रहा है। इसी बीच बुधवार को जिला प्रशासन की टीम खदान का कार्य शुरू करवाने पहुंची थी।
अचानक बेकाबू हुई भीड़
जैसे ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, भीड़ ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। देखते ही देखते प्रदर्शन हिंसक रूप ले लिया और करीब ढाई सौ ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पत्थर, लाठी और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। इस हमले में पुलिस के चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
जख्मी पुलिसकर्मी अस्पताल में भर्ती
घायल जवानों में अवधेश पासवान और हवलदार महेंद्र दुबे को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एमएमसीएच) में भर्ती कराया गया है, जबकि दो अन्य जवानों को लेस्लीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद आगे भेजा गया। अस्पताल सूत्रों ने बताया कि तीन पुलिसकर्मियों को सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही पलामू जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि स्थिति पर नियंत्रण रखा जा सके। अधिकारियों ने कहा है कि दोषियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों का दावा: असामाजिक तत्वों ने बिगाड़ी स्थिति
स्थानीय ग्रामीण संजय ने बताया कि पूरे गांव के लोग इस हमले में शामिल नहीं थे। कुछ असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ा और पुलिस पर हमला कर दिया। उनका कहना है कि ग्रामीण प्रशासन के साथ संवाद चाहते थे, लेकिन कुछ लोगों ने स्थिति को हिंसक बना दिया।
पुलिस की ओर से बयान
लेस्लीगंज थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया, “पुलिस एवं प्रशासनिक टीम माइंस को चालू करवाने गई थी। उसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। स्थिति अब नियंत्रण में है, और मामले की जांच जारी है।”
इलाके में तनाव बरकरार
घटना के बाद से रेवारातू और आसपास के इलाकों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है और गांव में लगातार गश्ती की जा रही है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us