Advertisment

पलामू में मुठभेड़: टीपीसी का 10 लाख का इनामी मुखदेव यादव ढेर

पलामू जिले के काश-बंशी खुर्द जंगल में पुलिस और टीपीसी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें 10 लाख का इनामी और संगठन का टॉप कमांडर मुखदेव यादव मारा गया। पुलिस ने मौके से इंसास राइफल और अन्य सामान बरामद किया। फरार उग्रवादियों की तलाश जारी है।

author-image
MANISH JHA
1757825921009

रांची, पलामू वाईबीएन डेस्क :झारखंड पुलिस को रविवार सुबह बड़ी सफलता मिली है। पलामू जिले के मनातू और तरहसी थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित काश और बंशी खुर्द जंगल में पुलिस और टीपीसी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में संगठन का टॉप कमांडर और 10 लाख का इनामी नक्सली मुखदेव यादव मारा गया। पुलिस ने मौके से एक इंसास राइफल, गोलियां और अन्य सामान बरामद किया है। 

कैसे हुआ मुठभेड़

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुबह करीब 7 बजे टीपीसी के शशिकांत एवं उसके दस्ते की मौजूदगी की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पुलिस को देखते ही उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में उग्रवादी तितर-बितर हो गए। सर्च के दौरान पुलिस को मुखदेव यादव का शव मिला।

मुखदेव यादव का आपराधिक रिकॉर्ड

पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के मिटार गांव निवासी मुखदेव यादव लंबे समय से पुलिस के रडार पर था। आक्रमण गंझू के पकड़े जाने के बाद उसने बिहार-झारखंड सीमा क्षेत्र में टीपीसी की कमान संभाली थी। पलामू, गढ़वा, चतरा और लातेहार में कई हमलों को अंजाम देने का आरोप उस पर था।

पुलिस की सफलता

अधिकारियों ने इसे नक्सल विरोधी अभियान में अहम उपलब्धि करार दिया है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि फरार उग्रवादियों को भी पकड़ा जा सके।

Jharkhand Police Naxal Encounter
Advertisment
Advertisment