Advertisment

पंडरा बवाल: आठ उपद्रवी गिरफ्तार, थाना में तोड़फोड़ के बाद पुलिस की कड़ी कार्रवाई

रांची के पंडरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे से उपजा बवाल भारी तनाव का कारण बन गया। गुमला जिले के एक व्यक्ति की मौत के बाद परिजन और स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए और टायर जलाकर आवागमन बाधित किया। उग्र भीड़ पंडरा ओपी में घुसकर फर्नीचर, गमला और केस रिकॉर्ड तोड़फो

author-image
MANISH JHA
1758454754253

रांची वाईबीएन डेस्क । राजधानी रांची के पंडरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे के बाद हुए बवाल और उपद्रव के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रविवार को पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में चंदन कुमार, महेश साव, दिनेश राय, कुणाल यादव, कुंदन यादव, अनमोल जायसवाल, मीणा देवी और प्रिया कुमारी शामिल हैं।

सड़क हादसे से उपजा विवाद

दरअसल, गुमला जिले के रहने वाले एक युवक की पंडरा में ट्रेलर की चपेट में आने से गंभीर चोट लग गई थी। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार देर रात उसकी मौत हो गई। मौत की खबर फैलते ही परिजनों के साथ भारी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए और जमकर हंगामा किया। 

भीड़ ने किया सड़क जाम

आक्रोशित भीड़ ने सड़क जाम कर दिया और टायर जलाकर यातायात ठप कर दिया। इस दौरान ट्रेलर चालक की गिरफ्तारी की मांग की जाने लगी। देखते ही देखते माहौल और उग्र हो गया। 

थाना परिसर में तोड़फोड़

हंगामे के बीच कुछ उपद्रवी सीधे पंडरा ओपी में घुस गए और वहां रखे फर्नीचर, कुर्सी, गमले और अन्य सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। उपद्रवियों ने केस रिकॉर्ड और कई फाइलों को भी उठाकर फेंक दिया, जिससे पुलिस कार्यप्रणाली प्रभावित हुई। 

Advertisment

पुलिस की सख्त कार्रवाई

स्थिति बेकाबू होते देख पुलिस को अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा। भारी मशक्कत के बाद उपद्रवियों को काबू में किया गया। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों की पहचान के आधार पर पुलिस ने आठ आरोपियों को धर दबोचा। 

क्षेत्र में शांति बहाली

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

Road accident Police Crime
Advertisment
Advertisment