/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/09/1757429598091-2025-09-09-20-23-41.jpeg)
रांची, वाईबीएन डेस्क: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी से मुलाकात की और सिल्ली प्रखंड के पतराहातु स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मॉडल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उत्क्रमित करने की मांग रखी। इस पर मंत्री ने अविलंब संज्ञान लेते हुए इसी वित्तीय वर्ष में इसे पूरा करने की सहमति दी।
40 साल से संचालित केंद्र
कमलेश ने बताया कि पतराहातु में पिछले 35-40 वर्षों से स्वास्थ्य केंद्र संचालित है। यह सिल्ली-बुंडू रोड पर स्थित है और आसपास के पंचायतों बंता, हजाम, दोवाडु, बसंतपुर, विनवाडीह, लोवाहातु आदि की लगभग 70 हजार आबादी इस पर निर्भर है।
तीन प्रखंडों के बीच सुविधा
इस स्वास्थ्य केंद्र की दूरी सिल्ली प्रखंड से 16 किमी, राहे से 15 किमी और सोनहातु से 16 किमी है। यह तीनों प्रखंडों के बीच स्थित होने के कारण केंद्र बिंदु की भूमिका निभाता है। पतराहातु में प्राथमिक विद्यालय, उच्च विद्यालय, इंटर कॉलेज, बैंक समेत कई सरकारी संस्थान हैं। ऐसे में आसपास के हजारों लोग प्रतिदिन इस केंद्र पर निर्भर रहते हैं। *ग्रामीणों में खुशी की लहर* स्वास्थ्य मंत्री की घोषणा से पांच परगना क्षेत्र के नागरिकों में हर्ष और उम्मीद की नई लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने इसे स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में बड़ा कदम बताया है।