/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/1757761004393-2025-09-13-16-27-07.jpg)
रांची वाईबीएन डेस्क : रक्षा राज्य मंत्री एवं रांची सांसद संजय सेठ ने शनिवार को अपने कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में राजधानी रांची में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी महानगर रांची और भाजपा ग्रामीण इकाई मिलकर इस अवसर पर सेवा पखवाड़ा का आयोजन करेंगे, जिसकी शुरुआत 17 सितंबर से होगी।
हवन कार्यक्रम से होगी शुरुआत
सांसद ने बताया कि सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ 17 सितंबर को हवन कार्यक्रम से किया जाएगा। इसके बाद विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस दौरान कला महोत्सव, रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। साथ ही, 3016 लाइट का उद्घाटन भी कार्यक्रम का हिस्सा होगा।
सम्मान समारोह होंगे खास आकर्षण
संजय सेठ ने कहा कि इस सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को सम्मानित किया जाएगा। इसमें 75 पैरामेडिकल स्टाफ, 75 नर्स और 75 सफाई कर्मी शामिल होंगे। इसके अलावा समाज में विशेष योगदान देने वाले 75 पूर्व सैनिक भी इस मौके पर सम्मानित किए जाएंगे।
युवा और समाजसेवियों की भागीदारी
कार्यक्रम में युवाओं और समाजसेवियों को भी जोड़ा जाएगा। सांसद ने बताया कि इस दौरान 75 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 75 खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन समाज और राष्ट्र के लिए समर्पित रहा है। उनका 75वां जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाकर समाज के हर वर्ग को जोड़ा जाएगा और सेवा भाव को और मजबूत किया जाएगा।