Advertisment

खूंटी के रनिया थाना क्षेत्र में डाईर मेले में थाना प्रभारी और सशस्त्र बल पर जानलेवा हमला, 40 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

।खूंटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र के डाईर मेले में कानून-व्यवस्था संभालने गई पुलिस टीम पर नशे में धुत भीड़ ने हमला कर दिया। थाना प्रभारी विकास जायसवाल घायल हुए। पुलिस ने दो नामजद और 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

author-image
MANISH JHA
1762167539100

रांची,वाईबीएन डेस्क: खूंटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र में शनिवार को हुई एक गंभीर घटना ने प्रशासन को झकझोर कर रख दिया। लोहागढ़ा के प्रसिद्ध डाईर मेले के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने पहुँची पुलिस टीम पर भीड़ ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल को सिर पर गंभीर चोटें आईं, जबकि कई सशस्त्र बल के जवान भी घायल हुए।

शराब के नशे में धुत भीड़ ने मचाया उत्पात जानकारी

 के मुताबिक, दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मेले के पास स्थित दारू भट्टी के पास दो गुटों के बीच झगड़े की खबर मिली थी। थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल, सीओ सह बीडीओ प्रशांत डांग और अमरजीत सिंकू के साथ सशस्त्र बल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति संभालने और शराब पीने वालों को रोकने की कोशिश की, लेकिन नशे में धुत कुछ लोगों ने कानून की परवाह किए बिना पुलिस पर ही हमला बोल दिया। देखते ही देखते करीब 40 से 50 लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं। भीड़ ने पुलिसकर्मियों को घेरकर पत्थर फेंके, लाठी-डंडों से वार किया और अपशब्द कहे। अचानक हुए इस हमले से अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। 

अधिकारियों की लापरवाही से बिगड़ी व्यवस्था

 शिकायत के अनुसार, मेले में पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त तैयारी नहीं की गई थी। आयोजन समिति के अध्यक्ष शिव अवतार सिंह और सचिव मनोज कांशी को स्वयंसेवक तैनात करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन उन्होंने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। प्रशासन का कहना है कि अगर समय रहते सहयोग मिलता, तो घटना को टाला जा सकता था। घटना के बाद बीडीओ प्रशांत डांग ने स्वयं थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कांड संख्या 33/25 के तहत दो नामजद और 40-50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, इलाके में तनाव

घटना के बाद रनिया थाना क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस ने हमले को बेहद गंभीर मानते हुए आरोपियों की पहचान के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। प्रशासन ने कहा है कि ऐसे आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा ताकि पुलिसकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। स्थानीय लोगों ने भी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह का हमला न केवल पुलिसबल के मनोबल को तोड़ता है, बल्कि कानून के प्रति आम जनता में भय की भावना भी खत्म करता है। वहीं, घायल थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल का इलाज रनिया अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, उनके सिर पर गहरी चोट लगी है, हालांकि हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

Advertisment

प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा, जांच जारी 

पुलिस अधिकारियों ने रविवार को मेले स्थल का पुनः निरीक्षण किया और कहा कि पूरे मामले की जांच उच्च स्तर पर होगी। खूंटी एसपी ने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही सभी की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा। प्रशासन ने भविष्य में ऐसे आयोजनों में पुलिसबल की अतिरिक्त तैनाती और आयोजकों से समन्वय बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल, पूरे क्षेत्र में एहतियात के तौर पर अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।

Security Jharkhand Police
Advertisment
Advertisment