Advertisment

नक्सलियों ने पश्चिम सिंहभूम में मोबाइल टावर में लगाई आग घटनास्थल पर पर्चा फेंका

पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में नक्सलियों ने बहदा गांव के मोबाइल टावर को आग के हवाले किया। घटना के दौरान ग्रामीणों को घरों में रहने की चेतावनी दी गई। नक्सलियों ने पर्चा भी छोड़ा, जिसमें मारे गए साथियों का बदला लेने और ऑपरेशन ‘कगार’ के विरोध का आह्वान किया गया।

author-image
MANISH JHA
1760423277325

रांची वाईबीएन डेस्क : पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में बीती रात एक गंभीर घटना सामने आई। छोटानागरा थाना क्षेत्र के बहदा गांव में नक्सलियों ने मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने बताया कि अचानक नक्सली गांव में घुसे और लोगों को घरों में रहने की चेतावनी दी। आगजनी के कारण पूरे इलाके में धुआँ और लपटें फैल गईं।

घटना का विवरण और ग्रामीणों की प्रतिक्रिया

स्थानीय लोगों के अनुसार, करीब एक दर्जन हथियारबंद नक्सली रात के अंधेरे में गांव पहुंचे। उन्होंने टावर के बैटरी और पैनल उपकरणों में पेट्रोल डालकर आग लगाई। कुछ ही मिनटों में टावर धधक उठी और उपकरणों के जलने और फटने की आवाजें पूरे इलाके में सुनाई दीं। ग्रामीणों ने बताया कि रात करीब एक बजे तक पूरे क्षेत्र में धमाकों जैसी आवाजें आती रहीं। इस आगजनी के कारण मोबाइल नेटवर्क बाधित हो गया, जिससे ग्रामीण बाहरी संपर्क में मुश्किल का सामना कर रहे हैं।

 पुलिस कार्रवाई और नक्सलियों की चेतावनी

पुलिस प्रशासन ने घटना के तुरंत बाद जांच शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किए और स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की। घटनास्थल पर नक्सलियों ने पर्चे भी छोड़े, जिनमें मारे गए साथियों का बदला लेने और ऑपरेशन ‘कगार’ के विरोध में 8 से 14 अक्टूबर तक प्रतिशोध सप्ताह मनाने तथा 15 अक्टूबर को झारखंड, बिहार, उत्तरी छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और असम में कार्रवाई करने का आह्वान किया गया है। पुलिस ने कहा कि पर्चों की गंभीरता को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। घरेलू और बाहरी संपर्क बाधित होने के कारण स्थानीय लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। प्रशासन ने ग्रामीणों से सावधानी बरतने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने का अनुरोध किया है। सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है और जांच जारी है।

Police Jharkhand Naxal Jharkhand
Advertisment
Advertisment