/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/11/1757587060207-2025-09-11-16-07-57.jpeg)
रांची, वाईबीएन डेस्क: भाजपा के राज्यव्यापी आंदोलन पर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि भाजपा अब अपराधियों की सुरक्षा को मुद्दा बनाकर जनता को गुमराह करने में लगी है। उन्होंने सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले को पुलिस की कार्रवाई बताते हुए कहा कि भाजपा इसे राजनीतिक रंग देकर जनता के बीच भ्रम फैलाना चाहती है।
पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाकर राजनीति कर रही भाजपा
राकेश सिन्हा ने कहा कि बाबूलाल मरांडी जिस तरह सूर्या हांसदा के नाम पर राजनीति कर रहे हैं, वह समाज के लिए ठीक नहीं है। पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी निभाई है, लेकिन भाजपा इस मामले को मुद्दा बनाकर जनता में अविश्वास पैदा करने की कोशिश कर रही है।
ऑपरेशन लोटस से लेकर ईडी-सीबीआई तक नाकाम
कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा ने पहले ऑपरेशन लोटस, ईडी और सीबीआई के जरिए सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की, लेकिन जब उसमें नाकाम रही तो अब एक अपराधी के एनकाउंटर पर सवाल उठाकर सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रही है।
रोजगार और विकास से हताश भाजपा
सिन्हा ने दावा किया कि झारखंड में युवाओं को रोजगार मिल रहा है और नियुक्ति पत्र बांटे जा रहे हैं। यही वजह है कि भाजपा मुद्दा विहीन और हताश हो चुकी है। अब वह अपराधियों के नाम पर राजनीति कर समाज में भ्रम की स्थिति पैदा करना चाहती है।