/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/25/1758789535960-2025-09-25-14-09-15.jpeg)
रांची,रामगढ़, (वाईबीएन डेस्क): झारखंड के रामगढ़ जिले के गोला वन क्षेत्र में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। परसाडीह जंगल में झुंड से बिछड़े दो हाथी अचानक एक गहरे कुएं में गिर गए। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए और वन विभाग को खबर दी गई।
वन विभाग ने तुरंत शुरू किया बचाव अभियान
सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दोनों हाथियों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि हाथियों के लिए पानी और भोजन की व्यवस्था की गई है, ताकि वे स्वस्थ रह सकें।
बोकारो से आए झुंड का हिस्सा हो सकते हैं हाथी
वन विभाग का अनुमान है कि ये हाथी संभवतः बोकारो जिले के ग्रामीण इलाके से आए हुए झुंड के सदस्य हैं। जांच-पड़ताल के बाद इस संबंध में और जानकारी जुटाई जाएगी।
ग्रामीणों का सहयोग
स्थानीय ग्रामीण भी इस बचाव कार्य में सक्रियता से हिस्सा ले रहे हैं। दूर-दराज से आए लोग घटनास्थल पर मौजूद हैं और हाथियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
वन्यजीव संरक्षण के लिए चुनौती
रामगढ़ वन विभाग ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं क्षेत्र में वन्यजीव संरक्षण के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती हैं। विभाग को उम्मीद है कि जल्द ही दोनों हाथियों को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाल लिया जाएगा।