/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/30/1759225995982-2025-09-30-15-23-33.jpeg)
रांची,वाईबीएन डेस्क : बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित 64वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का आखिरी दिन खेल प्रेमियों के लिए रोमांच और उत्साह से भरपूर रहा। चार दिन चले इस आयोजन में मंगलवार को कुल 17 फाइनल मुकाबले हुए, जिसमें देशभर के खिलाड़ी पदक जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकते दिखे।
सुबह की शुरुआत
दिन का आगाज़ पुरुष और महिला 10000 मीटर दौड़ से हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मणिपुर के धावकों ने बढ़त बनाने का प्रयास किया। इस सत्र में महिलाओं का हैमर थ्रो फाइनल भी आयोजित हुआ, जिसमें रेलवे और उत्तर प्रदेश की खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।
दोपहर का रोमांच
दोपहर के मुकाबलों में ट्रैक और फील्ड दोनों में उत्साह देखने को मिला। पुरुष ट्रिपल जंप फाइनल में झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और दर्शकों का उत्साह बढ़ाया। इसके बाद 400 मीटर हर्डल्स (पुरुष व महिला) और 200 मीटर स्प्रिंट फाइनल ने स्टेडियम में जोश भर दिया। महिला और पुरुष 800 मीटर फाइनल में रेलवे, हरियाणा और केरल के धावक टक्कर में नजर आए।
मैदान में तीव्र मुकाबला
जैवलिन थ्रो पुरुष फाइनल में ओलंपिक विजेता नीरज चोपड़ा के रिकॉर्ड को चुनौती देने का रोमांच था। इसमें रेलवे खेल बोर्ड के खिलाड़ी मुख्य मुकाबले में शामिल थे। महिलाओं का लॉंग जंप फाइनल भी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना।
शाम का उत्सव और समापन
दिन का समापन पुरुष और महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज दौड़ और 4x400 मीटर रिले से हुआ, जिसमें रेलवे, सर्विसेज, हरियाणा और तमिलनाडु की टीमें पदक की दौड़ में रही। विजेताओं को पदक वितरण समारोह में सम्मानित किया गया और वेलेडिक्ट्री फंक्शन के साथ इस आयोजन का शानदार समापन हुआ।