/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/25/1758823935460-2025-09-25-23-42-39.jpeg)
रांची, वाईबीएन डेस्क : राजधानी रांची में गुरुवार रात पुलिस ने अड्डेबाजी समाप्त करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया। एसएसपी राकेश रंजन के आदेशानुसार जिले के सभी थाना इलाकों में थाना प्रभारी एवं डीएसपी द्वारा अड्डेबाजी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस ने बिना वजह इकट्ठा होने वाले कई युवाओं को भगा दिया और कुछ को चेतावनी दी। पुलिस ने स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसे कार्यों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
एसएसपी का जनता से आग्रह
एसएसपी राकेश रंजन ने निवेदन किया है कि नागरिक अड्डेबाजी करने वालों की जानकारी पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि यदि किसी स्थान पर अड्डेबाजी होती है या इसकी सूचना मिलती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, जिससे समय पर कार्रवाई हो सके।
अड्डेबाजी और अपराध का संबंध
पुलिस ने बताया कि अड्डेबाजी करने वाले प्रायः नशे में रहते हैं और कई बार आपराधिक योजनाएं बनाते हैं। इसलिए अड्डेबाजी पर रोक लगाना अपराध नियंत्रण में अहम कदम है।
आगे की रणनीति
एसएसपी ने भरोसा दिलाया कि ऐसे अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे और अड्डेबाजी पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए सभी थाना क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाई जाएगी। पुलिस इस दिशा में जनता के सहयोग की अपेक्षा रखती है। अगर चाहें तो मैं इस खबर के लिए एक नया आकर्षक सोशल मीडिया पोस्ट और थंबनेल भी तैयार कर सकता हूं जिससे यह अभियान ज्यादा लोगों तक पहुंचे। क्या आप चाहेंगे कि मैं वह भी बना दूं?