Advertisment

रांची एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से कारतूस मिलने से हड़कंप, सीआईएसएफ ने किया गिरफ्तार

रांची एयरपोर्ट पर जांच के दौरान एक यात्री के बैग से जिंदा कारतूस बरामद हुआ। असम निवासी उत्पल कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस ने आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया है। सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की जांच में जुटी हैं।

author-image
MANISH JHA
1760935804614

रांची, वाईबीएन डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर रविवार दोपहर सुरक्षा जांच के दौरान उस समय हड़कंप मच गया, जब एक यात्री के बैग से कारतूस बरामद किया गया। घटना के बाद सीआईएसएफ के जवानों ने यात्री को मौके पर ही रोक लिया और उसे पूछताछ के लिए पुलिस के हवाले कर दिया।

स्कैनिंग के दौरान बैग में दिखी संदिग्ध वस्तु

 एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, असम निवासी उत्पल कुमार इंडिगो की फ्लाइट (संख्या 6E-2345) से रांची से दिल्ली जाने वाला था। वह दोपहर करीब दो बजे चेक-इन काउंटर पर पहुंचा। इसी दौरान बैगेज स्कैनिंग के वक्त सीआईएसएफ के जवानों ने एक संदिग्ध वस्तु देखी। जांच करने पर बैग से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जवानों ने जब उत्पल से इस बारे में पूछताछ की तो वह कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका।

पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में 

घटना की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यात्री ने कहा कि उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि उसके बैग में कारतूस है। हालांकि पुलिस इस दावे की जांच कर रही है कि यह कारतूस कहां से आया और इसका उद्देश्य क्या था। पुलिस ने यात्री के पूरे सामान को जब्त कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। 

सुरक्षा एजेंसियों ने बढ़ाई सतर्कता

 घटना के बाद रांची एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है। सभी यात्रियों के बैग की जांच और सख्त कर दी गई है। सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से इस बात की जांच कर रही है कि यह मामला किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ा है या महज लापरवाही का नतीजा है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और हर संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment
Security airport Police
Advertisment
Advertisment