Advertisment

दुबई कनेक्शन वाला अपराधी मयंक सिंह फिर एटीएस की रिमांड पर

गैंगस्टर मयंक सिंह को झारखंड एटीएस ने फिर तीन दिन की रिमांड पर लिया है। पिछली पूछताछ में उसने पाकिस्तान और मलेशिया कनेक्शन, हथियार और हवाला कारोबार से जुड़े कई खुलासे किए थे। इस बार क्रॉस क्वेश्चनिंग होगी।

author-image
MANISH JHA
1758199593929

रांची वाईबीएन डेस्क: अजरबैजान से गिरफ्तार कर प्रत्यर्पण के बाद भारत लाए गए कुख्यात अपराधी मयंक सिंह को झारखंड एटीएस ने एक बार फिर रिमांड पर लिया है। गुरुवार को रामगढ़ जेल से उसे कड़ी सुरक्षा के बीच रांची स्थित एटीएस मुख्यालय लाया गया।

 तीन दिन तक होगी गहन पूछताछ

अदालत की अनुमति के बाद मयंक को तीन दिन की रिमांड पर सौंपा गया है। एटीएस का कहना है कि उससे कई अहम मामलों में पूछताछ की जानी है। इससे पहले गिरफ्तारी के बाद छह दिनों तक लगातार पूछताछ की गई थी। 

हथियार और हवाला नेटवर्क पर नजर

पिछली पूछताछ में मयंक ने पाकिस्तान से हथियारों की सप्लाई, हवाला कारोबार और रंगदारी की रकम के निवेश को लेकर बड़े-बड़े खुलासे किए थे। उसने अजरबैजान, मलेशिया और भारत के कई गैंग्स से जुड़ाव की बात भी कबूल की थी। 

क्रॉस क्वेश्चनिंग से सामने आएगा सच

एटीएस एसपी ऋषभ झा ने कहा कि इस बार मयंक से क्रॉस क्वेश्चनिंग की जाएगी। उसके पुराने बयानों की तुलना अब तक की जांच से की जाएगी, ताकि पता चल सके कि उसके बयान में कितनी सच्चाई है।और कई तरह के बातें सामने आएगी, जिससे कई जानकारी उपलब्ध होगी इससे जांच में मदद और सहयोग मिलेगा. 

Advertisment
Jharkhand Gangster Mayank Singh
Advertisment
Advertisment